Tuesday ,April 15, 2025
होमदेश-दुनियासमंदर से 1800 करोड़ की 311 किलो ड्रग्स जब्त, तस्कर फरार, गुजरात और कोस्ट गार्ड की संयुक्त कार्रवाई...

समंदर से 1800 करोड़ की 311 किलो ड्रग्स जब्त, तस्कर फरार, गुजरात और कोस्ट गार्ड की संयुक्त कार्रवाई

 Newsbaji  |  Apr 15, 2025 09:25 AM  | 
Last Updated : Apr 15, 2025 09:25 AM
एटीएस गुजरात ने समुंदर से जब्त की ड्रग्स
एटीएस गुजरात ने समुंदर से जब्त की ड्रग्स

दिल्ली। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) गुजरात और कोस्ट गार्ड (तटरक्षक) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय समंदर से 1800 करोड़ की 311 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया है। लेकिन ड्रग्स तस्कर सुरक्षा बलों की आंखों में धूल झोंकर फरार होने में कामियाब रहें।
एटीएस गुजरात के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि "10 अप्रैल को सूचना मिली कि पाकिस्तान ड्रग्स तस्कर फिदा 400 किलोग्राम मादक पदार्थ पाकिस्तानी फिशिंग बोट में पसनी बंदरगाह से भारत भेजने वाला है। 12 अप्रैल की रात को बोट निकलेगी और 13 अप्रैल की सुबह चार बजे गुजरात में पोरबंदर के समंदर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पहुंचेगी। चैनल नंबर 48 पर कॉल साइन रमीज के नाम से तमिलनाडु की बोट को सादिक नाम से बुलाया जाएगा और उसे ड्रग्स सौंपेगें"।
समुद्र में ड्रग्स को फेककर हुए फरार
सूचना के आधार पर एटीएस और कोस्ट गार्ड की टीम ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास नजर रखी थी। इस दौरान सूचित बोट भारतीय समुद्री सीमा रेखा के पास नजर आई। कोस्ट गार्ड के जहाज ने उसका पीछा किया, उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी बोट में मौजूद लोगों ने भारतीय जहाज को दूर से देखा लिया। वे उनकी बोट में मौजूद ड्रग्स से भरे नीले ड्रम को समंदर में फेंकते हुए पाकिस्तानी समुद्री सीमा की ओर भाग निकले। 
पानी के रास्ते ड्रग्स की खेप
समंदर में फेंके गए ड्रम्स को बरामद कर खोलने पर 311 पैकेज बरामद हुए, जिसमें मेथाएम्फेटामाइन (एमडी) ड्रग्स पाया गया। एक पैकेट एक किलोग्राम का बताया जा रहा है। इस तरह 311 किलो ड्रग्स जब्त किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 
7 वर्ष में 10 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त
जांच अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि एटीएस ने वर्ष 2018 से अब तक समंदर में 20 मामलों में 10 हजार 277 करोड़ रुपए की 5 हजार 454 किलो ड्रग्स जब्त की है। जिसमें अब तक 163 आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें 77 पाकिस्तानी, 34 ईरानी, चार अफगानी, दो नाइजीरियाई और 46 भारतीय तस्कर शामिल रहे है। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft