नई दिल्ली। होली के मौके पर घर जाने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कोरोना काल में बंद की गई जनरल डिब्बों की व्यवस्था को एक बार फिर से बहाल कर दिया है। इसके चलते अब यात्रियों को एक बार फिर से बिना रिजर्वेशन कराए जनरल डिब्बे में सफर करने की सहूलियत मिल सकेगी।
रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से विशेष किराए पर होली सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे ट्वीट कर बताया कि होली पर्व के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से विशेष किराए पर होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें चलाई जाएंगी।
जनरल टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा
अब सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की पहले की तरह व्यवस्था होगी। रेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह बहाल कर दिया गया है। यात्री अब पहले की तरह बिना रिजर्वेशन कराए जनरल टिकट पर ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
होली सुपरफास्ट ट्रेनों का विवरण:
ट्रेन नंबर 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09035 बांद्रा टर्मिनस से की कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft