Saturday ,November 23, 2024
होमदेश-दुनियासीतापुर में ग्रामीण विकास कार्यो के लिए नहीं मिला बजट, महमूदाबाद ब्लॉक प्रमुख पहुंच गए कोर्ट...

सीतापुर में ग्रामीण विकास कार्यो के लिए नहीं मिला बजट, महमूदाबाद ब्लॉक प्रमुख पहुंच गए कोर्ट

 Newsbaji  |  Sep 23, 2022 10:44 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में क्षेत्र पंचायत में सत्र 2021-22 के विकास कार्यों के लिए स्वीकृत करोड़ों रूपए नहीं दिए गए। जिला पंचायत द्वारा कार्य योजना देरी से पास करने के बाद अब बीते सत्र की कार्ययोजना लागू कराने में अधिकारी असमंजस में है। स्थानीय अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। जिसके चलते गांवों के विकास कार्य भी ठप पड़े हैं। कार्य योजना लागू न होने से नाराज ब्लाक प्रमुख अब कोर्ट पहुंचे। क्षेत्र पंचायत महमूदाबाद के सदस्यों ने बैठक के माध्यम से साल 2021-22 में कार्य योजना बनाई थी। जिसको स्वीकृत कराने के लिये जिला पंचायत में भेजा गया था। लेकिन वहां से बजट स्वीकृत नहीं हो पा रहा है।
न्यायालय पहुंच गया मामला जिला पंचायत द्वारा क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना को लम्बित रखा गया है। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख मुकेश वर्मा ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया। 18 जून को जिला पंचायत ने 21-22 की पंचम राज्य वित्त और 15वें वित्त की कार्ययोजना स्वीकृत कर दी है। 24 जून को इस संबंध में BDO महमूदाबाद को अवगत करा दिया गया था। लेकिन तब तक विकास सत्र 22-23 लागू हो चुका था। ब्लाक प्रमुख ने पिछले सत्र की कार्य योजना लागू कराने के लिये दो बार बीडीओ को पत्र लिखा। किन्तु बीडीओ कार्यालय द्वारा उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। अब बीडीओ का कहना है कि वह जिला स्तरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल कार्य योजना लागू न होने से एक ओर जहां क्षेत्र पंचायत सदस्य नाराज है वहीं गांवों में विकास कार्य ठप्प पड़े है। पत्रों की नहीं हुई सुनवाई महमूदाबाद के ब्लाक प्रमुख मुकेश वर्मा ने बताया कि 21-22 की कार्य योजना में स्वीकृत कार्यों को कराए जाने को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को दो बार पत्र भेजकर कार्य कराए जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन अभी तक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। पंचम राज्य वित्त और 15वें वित्त की कार्ययोजना स्वीकृत होकर आ गई है। बावजूद इसके मनरेगा की योजना स्वीकृत नहीं हुई है। मुकेश वर्मा ने कहा है कि अगर अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो दोबारा से न्यायालय जाएंगे। खण्ड विकास अधिकारी हौंसला प्रसाद ने बताया कि ब्लक प्रमुख द्वारा भेजे गये पत्र को संज्ञान में लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है। वहां से जो भी मार्गदर्शन मिलेगा। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft