बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्यस्तरीय सीनियर महिला-पुरुष टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। जिले के बीजेपी विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाने वाले दो दिवसीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की 24 टीमों ने प्रतिभाग किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।
बता दें कि, बाराबंकी जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि के रुप में जिले के बीजेपी विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
टेनिसबाल क्रिकेट संघ के तत्वध्यान में उत्तरप्रदेश टेनिसबाल क्रिकेट संघ द्वारा राज्यस्तरीय सीनियर महिला-पुरुष टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदो की 24 टीमें प्रतिभाग करने के लिए पहुंची हैं। इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
क्रिकेट संयोजक मोसिन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 टीमें हिस्सा ले रही है। पहला मैच लखनऊ और प्रयागराज के बीच होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले हम लोगों ने नेशनल लेवल का मैच कराया था, इस बार स्टेट लेवल का करा रहे हैं, आगे हम लोग इंटरनेशनल का भी आयोजन करवाएंगे।
(बाराबंकी से अनिरुद्ध शुक्ला का इनपुट)