Saturday ,November 23, 2024
होममनोरंजनभगवान अयप्पा के भक्त बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टॉर्स, आइए जानते है कौन-कौन करते है दर्शन के लिए कड़ी तपस्या...

भगवान अयप्पा के भक्त बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टॉर्स, आइए जानते है कौन-कौन करते है दर्शन के लिए कड़ी तपस्या

 Newsbaji  |  Apr 08, 2022 05:41 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

केरल. भारत का विश्व प्रसिद्ध मंदिर सबरीमाला में आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टॉर्स खासी श्रद्धा रखते हैं। यही कारण है कि जो कलाकार सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने जाते हैं वो यहां के कड़े नियमों का भी पालन करते हैं। केरल का ये प्राचीन मंदिर राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किलोमीटर दूर है और पहाड़ियों पर स्थित है। सबरीमाला मंदिर चारों तरफ से 18 पहाड़ियों से घिरा हुआ है।

इस मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाला हर व्यक्ति आम होता है और यहां के कड़े नियमों का पालन करके ही मंदिर में प्रवेश कर सकता है। यहां दर्शन के लिए आने वाले अमिताभ बच्चन, अजय देवगन हों या विवेक ओबेरॉय हर व्यक्ति को उन नियमों से गुजर कर ही मंदिर पहुंचे है तो कौन है बॉलीवुड और टॉलीवुड स्टॉर्स जिन्होंने कड़ी तपस्या कर पाए भगवान अयप्पा के दर्शन। साथ ही मंदिर के पौराणिक इतिहास के बारे में भी जानेगें।

अमिताभ बच्चन- अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की जानकारी साझा की थी कि वे वर्ष 1984 में सबरीमाला मंदिर गए थे। वहां स्वामी अयप्पा की शरण में रहें और उन्होंने 41 दिनों का संन्यास लिया था।

विवेक ओबेरॉय- विवेक ओबेरॉय भी सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए जाते रहते हैं। ऐसे में एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि 1999 में उनके मामा से उन्हें सबरीमाला मंदिर के बारे में पता चला था, तभी से वो मंदिर जाने लगे थे और 15-20 साल कई बार गए थे। ऐसे में मंदिर में जाने से पहले जो नियम होते हैं उनका पालन भी किया।

अजय देवगन- जानकारी मुताबिक, अजय देवगन ने भगवान अयप्पा के दर्शन से पहले 41 दिन तक कठिन तप किया था। इस दौरान एक्टर लगातार काले कपड़े पहन रहे थे और जमीन पर चटाई बिछाकर सो रहे थे। इतना ही नहीं, तपस्या के दौरान वो सादा खाना खाया था। उन्होंने बाल और नाखून भी नहीं कटवाए थे।

अजय देवगन ने भगवान अयप्पा के किए थे दर्शन

मोहनलाल- मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने 2015 में सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। 8 मेंबर्स की टीम के साथ मोहनलाल ने भगवान अयप्पा के दर्शन किए थे। इस एक्टर ने कड़े नियमों का भी पालन किया था और दर्शन के फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किए थे।

धनुष- कोलावेरी डी स्टार धनुष ने सबरीमाला मंदिर में पहुंचकर भगवान अयप्पा के दर्शन किए हैं। इस दौरान एक्टर काले और नीले कपड़ों में नजर आए थे और सभी नियमों का पालन किया था।

चिरंजीवी- साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी कई सालों से भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए जा रहे हैं। ऐसे में एक्टर हर साल 41 दिनों की कड़ी तपस्या कर मंदिर में प्रवेश लेते हैं। बता दें कि इस साल फरवरी में भी एक्टर अपनी वाइफ के साथ सबरीमालामें नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मंदिर के बाहर पिक्चर क्लिक करवाई थी।

राम चरण- कलाकार राम चरण भी सालों से भगवान अयप्पा के दर्शनों के लिए जाते आए हैं। इतना ही नहीं वो इस दौरान सभी नियमों कायदो को भी निभाते है।

जानते है मंदिर का इतिहास
केरल में स्थित एक विशाल सबरीमाला मंदिर है। यहां भगवान अयप्पा की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि यह मंदिर 800 साल पुराना है। सबरीमाला मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किमी दूर स्थित है। सबरीमाला मंदिर जो समुद्रतल से लगभग 1000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मक्का-मदीना के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तीर्थ माना जाता है। मकर सक्रांति के दिन यहां घने अंधेरे में एक ज्योत नज़र आती है जिसे देखने के लिए उस दिन यहां भारी भीड़ इक्कठा होती है। ज्योति के साथ शोर भी सुनाई देता है। लोग मानते हैं कि यह भगवान द्वारा जलाई गई ज्योत है। भगवान राम को जूठे बेर खिलाने वाली सबरी के नाम पर मंदिर का नाम सबरीमाला रखा गया।

कौन हैं भगवान अयप्पा
पौराणिक कथाओं के अनुसार अयप्पा को भगवान शिव और मोहिनी (विष्णु जी का एक रूप) का पुत्र माना जाता है। इनका एक नाम हरिहर पुत्र भी है। हरि यानी विष्णु और हर यानी शिव, इन्हीं दोनों भगवानों के नाम पर हरिहरपुत्र नाम पड़ा। इनके अलावा भगवान अयप्पा को अयप्पन, शास्ता, मणिकांता नाम से भी जाना जाता है। इनके दक्षिण भारत में कई मंदिर हैं उन्हीं में से एक प्रमुख मंदिर है सबरीमाला। इसे दक्षिण का तीर्थस्थल भी कहा जाता है। अयप्पा ने राक्षसी महिषी का वध भी किया था।
मंदिर में दर्शन करने के लिए बने है नियम

  • गले में तुलसी या रुद्राक्ष की माला पहननी होती है और पूरे दिन में केवल एक बार ही साधारण भोजन करना होता है।
  • इन दिनों उन्हें नीले या काले कपड़े ही पहनने पड़ते हैं।
  • भक्तों को यहाँ आने से पहले 41 दिन तक सभी बंधनों से मुक्त होकर ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है।
  • शाम को पूजा करनी होती है और जमीन पर ही सोना पड़ता है।
  • इस व्रत की पूणार्हूति पर एक गुरु स्वामी के निर्देशन में पूजा करनी होती है।
  • मंदिर यात्रा के दौरान उन्हें सिर पर इरुमुडी रखनी होती है यानी दो थैलियां और एक थैला। एक थैला घी से भरा हुआ नारियल व पूजा सामग्री होती है तथा दूसरे में भोजन सामग्री।
  • ये लेकर उन्हें शबरी पीठ की परिक्रमा भी करनी होती है, तब जाकर 18 सीढ़ियों से होकर मंदिर में प्रवेश मिलता है।
कड़े नियमों का पालन करने के बाद श्रद्धालु मंदिर की सीढ़ियों से प्रवेश करते है।

दर्शन की है यह प्रक्रिया
सबरीमाला मंदिर श्रद्धालुओं के लिए साल में नवंबर से जनवरी तक खुलता है। बाकी अन्य दिनों में मंदिर बंद रखा जाता है। भक्त पंपा त्रिवेणी में स्नान करते हैं और दीपक जलाकर नदी में प्रवाहित करते हैं। इसके बाद ही सबरीमाला मंदिर के अंदर प्रवेश करते हैं। पंपा त्रिवेणी पर भगवान श्रीगणेश की पूजा के बाद ही भक्त चढ़ाई शुरू करते हैं। पहला पड़ाव शबरी पीठम नाम की जगह है। मान्यता है कि यहां पर रामायण काल में शबरी नामक भीलनी ने तपस्या की थी। श्री अय्यप्पा के अवतार के बाद ही शबरी को मुक्ति मिली थी। इसके आगे शरणमकुट्टी नाम की जगह आती है। पहली बार आने वाले भक्त यहां पर शर (बाण) गाड़ते हैं।

मंदिर में जाने के लिए दो मार्ग हैं। एक सामान्य रास्ता और दूसरा 18 पवित्र सीढ़ियों से होकर, जो लोग मंदिर आने के पहले 41 दिनों तक कठिन व्रत करते हैं वो ही इन पवित्र सीढ़ियों से होकर मंदिर में जा सकते हैं। 18 पवित्र सीढ़ियों के पास भक्तजन घी से भरा हुआ नारियल फोड़ते हैं। इसके पास ही एक हवन कुण्ड है। घृताभिषेक के लिए जो नारियल लाया जाता है, उसका एक टुकड़ा इस हवन कुण्ड में भी डाला जाता है और एक अंश भगवान के प्रसाद के रूप में लोग अपने घर ले जाते हैं।
सबरीमाला मंदिर में भगवान की पूजा का एक प्रसिद्ध अंश घी का अभिषेक करना है। श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए घी को सबसे पहले एक बर्तन में इकट्ठा किया जाता है, फिर उस घी से भगवान का अभिषेक किया जाता है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft