Sunday ,April 06, 2025
होममनोरंजनछॉलीवुड फिल्म 'मया बिना रहे नइ जाए' रुपहले पर्दे पर मचा रही धमाल, प्रेम और संघर्ष की अनूठी कहानी...

छॉलीवुड फिल्म 'मया बिना रहे नइ जाए' रुपहले पर्दे पर मचा रही धमाल, प्रेम और संघर्ष की अनूठी कहानी

 Newsbaji  |  Apr 05, 2025 06:33 PM  | 
Last Updated : Apr 05, 2025 06:33 PM
छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मया बिना रहे नइ जाए'
छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मया बिना रहे नइ जाए'

रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक और मनोरंजक फिल्म 'मया बिना रहे नइ जाए' रिलीज हो गई है। फिल्म प्रदेशभर के 35 से अधिक सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज हुई है। 
मनोरंजन और कॉमेडी का तड़का
धमाकेदार रिलीस पारिवारिक फिल्म एवीएम गाना ऑडियो वीडियो कंपनी के बैनर तले बनी है। जिसमें मनोरंजन, कॉमेडी और पारिवारिक भावनाओं का ताना-बाना बखूबी दर्शकों को देखने को मिल रहा है। फिल्म निर्माता संतोष कुर्रे और उनके पुत्र, दीपक कुर्रे के निर्देशन में बनी फिल्म में हीरो-हिरोईन की भूमिका में करन और किरण ने बेह्तरीन ढंग से अभिनय किया है। 
बता दे कि, इस फिल्म के डेब्यू कर रहे निर्देशक दीपक कुर्रे को छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का लंबा अनुभव रहा है। इन्होने ब्लॉक बस्टर निर्देशक सतीश जैन के साथ सहायक के रूप में काम किया है। संगीतकार कैलाश मांडले ने फिल्म के गीतों को सुरो में पिरोया है। करन-किरण की जोड़ी को एल्बम गीतों में दर्शकों से जबरदस्त प्यार के साथ-साथ इस फिल्म में बेजोड़ अभिनय के साथ डांस का जबरदस्त जलवा  दिखाई दिया है।  
इस फिल्म मे सभी कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय दिखाया है। इसमें सुमित्रा साहू , पुष्पेंद्र सिंह, मनोज जोशी, अंजलि चौहान, संगीता निषाद, भूपेश लिल्हारे, मायरा यदू, दीवाना पटेल, शशि रंगीला ,सरला गंधर्व चौहान, झरनेश यादव, शंकर झारिया, मुस्कान शर्मा, रितेश चौहान, पिंकी साहू, बबली कुर्रे अमर सिंह कुर्रे ने भी अपनी भूमिका निभाई है। 
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft