रायपुर. चक दे इंडिया मूवी में हॉकी प्लेयर कोमल चौटाला का दमदार रोल प्ले करने वाली देहरादून की चित्राशी रावत रायपुर के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ शनिवार को सात फेरे लेने जा रही हैं। शादी की सभी रस्में बिलासपुर के होटल ईस्ट पार्क में निभाई जाएंगी। शुक्रवार की शाम यहां हल्दी व मेहंदी सेरेमनी भी होने जा रही है।
जी हां, चित्राशी रावत छत्तीसढ़ की बहू बनने जा रही हैं। जहां तक इस कपल की लव लाइफ की बात करें तो दोनों दोनों पहली बार एक—दूसरे से फिल्म प्रेममयी के सेट पर मिले थे। इसमें वे प्रेमी—प्रेमिका बने थे। शूटिंग के दौरान ही उनके बीच दोस्ती हुई और धीरे—धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गईं। बाद में वे एक—दूसरे से प्यार करने लगे और अब यह शादी के मुकाम तक जा पहुंचा है।
ये है दोनों की प्रोफेशनल लाइफ
चित्राशी ने चक दे इंडिया के अलावा लक, ये दूरियां, तेरे नाल लव हो गया के साथ ही ब्लैक होम जैसी फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है। इसके साथ ही वे टीवी सीरियल्स व वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य के बारे में बताएं तो रेडियो मिर्ची में रेडियो जॉकी के रूप में अपना कॅरियर शुरू करने वाले ध्रुवादित्य मुंबई में फिल्मों व वेब सीरीज में भाग्य आजमाने पहुंचे। वहां उन्हें कामयाबी मिली और फिर वेब सीरीज व फिल्मों के जरिए खुद को स्थापित करते जा रहे हैं। अभिनय के अलावा वे लेखन में भी निपुण हैं। इसकी बानगी वे कई बार दिखा चुके हैं।
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
36 नेताओं की निगम, मंडल और आयोग में नियुक्तियां, अब जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार!
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft