Thursday ,November 21, 2024
होममनोरंजनUP में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बायकॉट करने के लगे स्टीकर, उधर MP के गृहमंत्री ने आमिर खान पर कसा तंज...

UP में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बायकॉट करने के लगे स्टीकर, उधर MP के गृहमंत्री ने आमिर खान पर कसा तंज

 Newsbaji  |  Aug 12, 2022 04:19 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महमूदाबाद में आमिर खान करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसमें चार साल के बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर नजर आए है। लेकिन फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रोल और बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है। अब यह बहिष्कार बड़े शहरों से चल कर छोटे कस्बों तक जोर पकड़ रहा है।

अज्ञात ने फिल्म के पोस्टर पर लगाए बायकॉट का स्टीकर
महमूदाबाद कस्बे में स्थित सिनेमा हॉल में लाल सिंह चड्ढा फिल्म के पोस्टर चिपकाए गए। जिन्हें अज्ञात युवकों ने फिल्म का बायकॉट करते हुए फिल्म के पोस्टर पर बायकॉट के पोस्टर चिपका दिए। सोशल मीडिया पर विरोध से जुड़े फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। अज्ञात युवकों ने कस्बे के प्रमुख चौराहों पर भी पोस्टर पर बहिष्कार के पोस्टर चस्पा कर दिए और कानों कान इसकी खबर किसी को नहीं होने दी।

बता दे कि, आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर कई दिनों से विवाद छिड़ा है। इंटरनेट मीडिया पर लोगों द्वारा लालसिंह चड्ढा का बहिष्‍कार करने की अपील की जा रही है। इससे दुखी आमिर खान का हाल ही में यह बयान सामने आया कि अतीत में उनकी किसी बात या काम से किसी को भी दुख पहुंचा हो तो कृपया माफ कर दें।

गृहमंत्री ने साथा निशाना
वहीं, अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्‍तम मिश्रा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्‍होंने आमिर खान पर तंज कसते हुए कहा है कि आखिर ऐसी फिल्‍में बनाते ही क्‍यों हैं कि बाद में माफी मांगनी पड़े। नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि कुछ फिल्म कलाकार, निर्माता-निर्देशक किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट बनाकर ऐसा फिल्मांकन करते ही क्यों हैं कि बाद में उन्हें माफी मांगनी पड़ती है? हमेशा इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि किसी धर्म विशेष के प्रति उपहास की विषयवस्तु उनकी फिल्मों में दूर-दूर तक नहीं आए, इस बारे में निर्माता-निर्देशक और आमिर खान जैसे लोग विचार करें।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft