डेस्क. Bheed Movie by Anubhav Sinha: मशहूर निर्देशक अनुभव सिन्हा की नई फिल्म भीड़ 24 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ही इसका ट्रेलर और लॉकडाउन पर आधारित इसकी कहानी का चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया भी दो धड़े में बंटे नजर आ रहे हैं. एक इसे भारत विरोध कह रहा है तो दूसरा धड़ा लॉकडाउन याद रखा जाएगा हैशटैग के साथ फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें पीएम मोदी की आवाज का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन बाद में इसकी जगह वाइस ओवर का इस्तेमाल किया गया है. ये सब इस फिल्म से जुड़े विवादों को उजागर कर रहे हैं कि उसके साथ सब कुछ सामान्य नहीं है.
इस बीच एक बयान में फिल्म भीड़ को डायरेक्ट करने वाले अनुभव सिन्हा ने ट्रेलर में बदलाव को लेकर कहा है कि ट्रेलर में और भी बदलाव हैं, लेकिन यह बड़ी खबर बन गई. हर फिल्म इस तरह की चुनौतियों से गुजरती है. उन्होंने इसे अपनी एक और फिल्म थप्पड़ का उदाहरण दिया कि वे पहले इसमें अमृता प्रीतम की कविता का इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन रिलीज से ठीक एक दिन पहले उसमें बदलाव करना पड़ा और खुद एक कविता उन्होंने उस दृश्य के लिए लिखा था.
1947 से 2020 की तुलना पर भड़के लोग
सोशल मीडिया पर जो धड़ा इस फिल्म का विरोध कर रहा है वह इसे देश विरोधी बता रहा है. खासकर 2020 में लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही मजदूरों, आम लोगों की दशा को दिखाते दृश्यों को 1947 में हुए विभाजन के दृश्यों की तुलना को वे पचा नहीं पा रहे हैं. जबकि इन दृश्यों को दिखाते हुए एक वॉयस ओवर भी चलता है, जिसमें कहा गया है कि देश में एक बार फिर हुआ था बंटवारा, 2020 में... इस एक लाइन को सबसे ज्यादा टारगेट में लिया जा रहा है.
ये हैं फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में
बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राजकुमार राव हैं, जिन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया है. इसके अलावा भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, पंकज कपूर, आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा व करण पंडित भी दमदार रोल करते नजर आएंगे. अब सभी को 24 मार्च का इंतजार है जब फिल्म सिनेमाघरों में देखने के लिए उपलब्ध होगी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft