मुम्बई. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रिस्पांस मिला है, जिसकी कमाई जानने के लिए भी लोगों में उत्साह है। अक्षय कुमार और कृति सेनन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) होली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म फरहाद सामजी द्वारा अभिनीत है और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है। लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को इस फिल्म को देखने का मौका मिला रहा है।
फिल्म लोगो को कर रही आकर्षित
बता दें कि, 2022 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर ने फिल्मों को स्थगित कर दिया था। लेकिन अब फिल्मों को बेहतर रिस्पांस मिलना शुरू हो गया है। इस दौरान वलीमाई, भीमला नायक, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में थिएटर में रिलीज होकर साबित कर दिया कि इंडस्ट्री दो साल से अधिक समय तक महामारी के बाद आखिरकार बदल गई है। इतना ही नहीं अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ऐतिहासिक प्रदर्शन इसका एक और संकेत है। इसके बाद अब ‘बच्चन पांडे’ दर्शकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
एक्शन-कॉमेडी का है तड़का
बच्चन पांडे में आपको एक्शन के साथ बेहद अच्छी कॉमेडी देखने को मिलने वाली है, और यही कारण है कि, लोगो को फिल्म काफी पसंद आ रही है। और पब्लिक की ओर से काफी अच्छे रिव्यु मिल रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की बच्चन पांडे फिल्म 150 करोड़ में बन कर त्यार हुई है। लेकिन फिल्म ने अपने राइट्स बेच कर रिलीज़ होने से पहले बजट के आस-पास कमाई कर ली थी। फिल्म के सभी राइट्स लगभग 125 करोड़ में बिके थे। इस फिल्म को विश्व भर में 3500 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है।
कमाई भरपूर
फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से 15 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का पहले दिन का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 करोड़ रहा। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। और अभी जो आंकड़े निकल कर सामने आ रहे हैं। उसके मुताबिक फिल्म दूसरे दिन लगभग 20 करोड़ की कमाई कर रही है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 25 करोड़ होने की संभावना है।
फिल्म की कहानी एक फिल्म निर्माता मायरा (कृति सेनन) की है जो गैंगस्टरों पर फिल्म बनाना चाहती है। वह बच्चन पांडे (अक्षय कुमार) को चुनती है, जो एक क्रूर गैंगस्टर है। वह अपने भाई (अरशद वारसी) के साथ मिलकर उस पर शोध करती है, और उसका इंटरव्यू लेती है। लेकिन उसका प्रयास विफल हो जाता हैं, और वह जासूसी करते पकड़ी जाती है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा और अभिमन्यु सिंह भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
फिल्म पहले 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिल्म 18 मार्च, 2022 को रिलीज हुई है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft