Thursday ,November 21, 2024
होममनोरंजनActor Satish Kaushik Death: कैलेंडर बनने के लिए खुद किया औरों को रिजेक्ट, यहां से आया इस नाम का आइडिया...

Actor Satish Kaushik Death: कैलेंडर बनने के लिए खुद किया औरों को रिजेक्ट, यहां से आया इस नाम का आइडिया

 Newsbaji  |  Mar 09, 2023 10:52 AM  | 
Last Updated : Mar 09, 2023 10:52 AM
मशहूर फिल्म अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है.
मशहूर फिल्म अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है.

डेस्क. Actor Satish Kaushik Death: दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. दिल्ली में उनका निधन 9 मार्च 2023 को तड़के करीब चार बजे हो गया. 13 अप्रैल 1956 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश कौशिक 35 दिनों बाद 67 साल के हो जाते. बता दें कि उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली में पूरी की थी. जबकि ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज से किया. इसके बाद उन्होंने NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी. साल 1985 में उन्होंने शशि कौशिक के साथ शादी की थी.

कई फिल्मों में किया यादगार रोल
बता दें कि सतीश कौशिक को उनके द्वारा फिल्म मिस्टर इंडिया में निभाए नौकर कैलेंडर के रोल से सबसे ज्यादा पहचाना जाता है. लेकिन, इसके अलावा भी वे कई अन्य फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी एक्टिंग की प्रतिभा दिखाई थी. इसमें दीवाना-मस्ताना फिल्म में पप्पू पेजर का रोल भी शामिल है. जबकि फिल्म राम लखन व साजन चले ससुराल में हास्य कलाकार के रूप में उन्हें न सिर्फ लोगों ने पसंद किया था, बल्कि इन दोनाें फिल्मों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार भी हासिल किया था.

कैलेंडर के लिए दूसरे कलाकारों को खुद किया रिजेक्ट
बता दें कि सतीश कौशिक एनएसडी से एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद बतौर सहायक निर्देशक मशहूर निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर के साथ जुड़ गए. साथ ही वे उनकी फिल्मों में छोटा-मोटा रोल भी कर लेते थे. इसके बाद जब 1987 में वे मिस्टर इंडिया फिल्म बनाने का फैसला किया तो सतीश इस फिल्म में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में जुड़े हुए थे. जब अलग-अलग रोल के लिए कलाकारों को फाइनल किया जा रहा था तो सतीश के लिए कोई रोल नहीं बच रहा था. जबकि वे इसी तरह से इसमें अभिनय करना चाह रहे थे.

अंतत: उन्होंने नौकर के किरदार के लिए सोचा कि कम से कम ये रोल मिल जाए. तब उन्होंने अपने एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में मिले थोड़े-बहुत पावर का बखूबी इस्तेमाल किया. इसके बाद ऑडिशन के लिए कोई भी कलाकार आता, सतीश उसे रिजेक्ट कर देते. इस तरह जब कोई कलाकार नहीं मिला तो उन्होंने अपना नाम सुझाया, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

पिता के कारोबार से जुड़े व्यक्ति का तक‍ियाकलाम था कैलेंडर
बता दें कि सतीश ने नौकर के किरदार के लिए नाम भी खुद सुझाया था. दरअसल, सतीश कौशिक के पिता का पहले ताला-चाबी का बिजनेस था. उनके पास कई तरह के लोग आते थे. उन्हीं में से एक डीलर भी शामिल था जो बात-बात में कैलेंडर शब्द कहता था. यानी कैलेंडर उसका तकियाकलाम था. सतीश ने फिल्म मिस्टर इंडिया के पटकथा व संवाद लेकर जावेद अख्तर साहब को ये नाम सुझाया जिसे उन्होंने भी मान लिया. इस तरह कैलेंडर का नाम आया और ये किरदार निभाकर सतीश कौशिक मशहूर हो गए. आज भी कई लोग उन्हें कैलेंडर के नाम से ही पहचानते हैं.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft