बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना इलाके में चिल्हाटी गांव के पास स्थित जंगल में रविवार सुबह एक खून से लथपथ युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना का पता तब चला जब मवेशी चराने गए एक चरवाहे ने गौठान के पास औंधे मुंह गिरे युवक को देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचित किया. पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और आस-पास के इलाकों में भी जानकारी साझा की जा रही है. शव के पास खून के धब्बे भी पाए गए हैं, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि युवक की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है ताकि घटना के बारे में ज्यादा सुराग मिल सकें.
चेहरे को पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार युवक के चेहरे को पत्थर से कुचलकर हत्या की गई प्रतीत होती है, क्योंकि चेहरा बुरी तरह से घायल है. घटना स्थल पर चारों ओर खून के धब्बे बिखरे हुए मिले हैं, जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या की घटना यहीं पर हुई होगी. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर कोण से जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके.
रायपुर पासिंग की बाइक से गहराया संदेह
घटनास्थल पर एक बाइक (नंबर CG 04 HN 9264) भी खड़ी मिली, जो रायपुर पासिंग की है. इस बाइक की मौजूदगी से पुलिस इस संभावना पर भी विचार कर रही है कि मृतक रायपुर जिले का रहने वाला हो सकता है या फिर इस हत्या का संबंध किसी अन्य स्थान से हो सकता है. बाइक की स्थिति और मृतक की अज्ञात पहचान से मामले में अन्य संदेह भी उभर कर सामने आए हैं, और पुलिस इसे अंतर-शहर आपराधिक गतिविधि से भी जोड़कर देख रही है.
पुलिस ने शुरू की गहन जांच, हत्या के कारणों की तलाश जारी
फिलहाल पचपेड़ी पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर आगे की जांच शुरू कर दी है. डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुला लिया गया है ताकि जांच को और सटीक तरीके से किया जा सके. मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों और रायपुर तक जानकारी साझा कर रही है. इस हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है, और लोग मामले के जल्द सुलझने की उम्मीद कर रहे हैं.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft