बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां लव अफेयर के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों- मां, बेटी और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि झारखंड के बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने अपने छोटे भाई आरिफ अंसारी के नाबालिग लड़की से प्रेम संबंधों के कारण नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया. मुख्तार ने परिवार को कुसमी से बहाने से बुलाकर बलरामपुर ले गया और वहां कुल्हाड़ी से वार कर उनकी जान ले ली. इसके बाद शवों को पानी भरे एक सुनसान खेत में फेंक दिया.
घटना का खुलासा तब हुआ जब शुक्रवार को एक सुनसान फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट के पास के खेत में तीन नर कंकाल मिले. खेत के मालिक ने धान काटने के लिए खेत पर पहुंचकर यह दृश्य देखा और पुलिस को सूचित किया. मौके पर कपड़े, तीन खोपड़ियां और शरीर के अन्य हिस्से पाए गए. जांच में कुसमी से 27 सितंबर से लापता कौशल्या ठाकुर (36), उसकी बेटी मुस्कान ठाकुर (17) और बेटा मिंटू ठाकुर (6) के रूप में इन कंकालों की पहचान हुई.
छोटे भाई के प्रेम संबंध से नाराज था मुख्तार अंसारी
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्तार अंसारी का भाई आरिफ अंसारी, जो कुसमी में ठेकेदारी करता था, का नाबालिग मुस्कान ठाकुर से प्रेम संबंध था. आरिफ अपने पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं भेजता था, जिससे मुख्तार नाराज था. गुस्से में मुख्तार ने मुस्कान और उसके परिवार को मारने की योजना बनाई. उसने तीनों को बहला-फुसलाकर कुसमी से बलरामपुर ले जाकर सुनसान झोपड़ी में रखा. रात को सोते समय उसने कुल्हाड़ी से सिर और माथे पर वार कर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
इस मामले में पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है. तीनों की गुमशुदगी की शिकायत सूरजदेव ठाकुर ने कुसमी थाने में दर्ज कराई थी. साथ ही, मुख्यमंत्री को भी आवेदन भेजा गया था. इसके बावजूद, पुलिस ने शुरुआती जांच में ढिलाई बरती. आरिफ से पूछताछ में उसने खुलासा किया था कि मुख्तार तीनों को लेकर गया है, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब शवों की पहचान के बाद डीएनए सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी.
टीआई लाइन अटैच
मुख्तार अंसारी और उसके भाई आरिफ अंसारी समेत एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को पुलिस लाइन अटैच किया गया है और उनकी जगह रघुनाथनगर थाना प्रभारी संत लाल आयाम को नियुक्त किया गया है. इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस के प्रति जनता में आक्रोश भी देखा जा रहा है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft