अमेरिका। टेक्सास के स्कूल में हुई फायरिंग में 18 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 18 वर्षीय हमलावर को भी मार गिराया है। कुछ बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। स्कूल में बच्चों पर बेरहमी से हुए इस हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। अमेरिका में राष्ट्रीय शोक है। सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रीय झंड़ा झुका रहेगा। साथ ही बाइडन ने गन कल्चर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि गन कल्चर, गन लॉबी और गन लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई करने का वक्त आ गया है।
हमलावर ने अपनी दादी को भी मारी गोली
जानकारी के अनुसार, हमलावर को लेकर अब तक पता चला है कि उसने सबसे पहले अपनी दादी को मौत के घाट उतारा। इसके बाद अपनी कथित गर्ल फ्रेंड को बंदूक के साथ फोटो भेजी और कहा कि मैं तुम्हें एक सीक्रेट बताता हूं कि मैं क्या करने जा रहा हूं। इस पर लड़की ने कहा कि मैं तुम्हे ठीक से नहीं जानती हूं, लेकिन यह बहुत डरावना है।
आरोपी की पहचान
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 18 वर्षीय बंदूकधारी ने उवाल्डे काउंटी के एक प्राथमिक स्कूल के अंदर गोलीबारी की। जिसमें 21 लोग मारे गए है। मरने वालों में 18 छात्र और तीन वयस्क थे। एबॉट ने कहा कि सल्वाडोर रामोस के रूप में पहचाने जाने वाले संदिग्ध शूटर को पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर ही मार गिराया है। माना जाता है कि वह एक हैंडगन और राइफल से लैस था। गवर्नर ने कहा कि बदले में दो पुलिस अधिकारियों को भी गोली लगी है, लेकिन उनके बचने की उम्मीद है। जिनका हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft