लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक बार फिर पत्नी की बेवफाई की खबर निकलकर सामने आई है। यहां और एक पत्नी ने अपने ही पति को नाश्ते में जहर देकर उसे मौत के घाट सुला दिया है। घटना के चश्मदीद बच्चों ने बताया कि मम्मी ने पापा को नाश्ते में जहर देकर मार डाला है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने भी इस पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
पहले लोगों से करवाई पिटाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि, पति-पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। महिला का किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा, जिसके चलते उसने पति को मारने की साजिश रची। बच्चों ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले ही महिला ने करीब 20 लोगों को बुलाकर अपने पति की पिटाई करवाई थी और अगले दिन उसने नाश्ते में जहर मिलाकर पति को खिला दिया।
13 साल पहले हुई थी शादी
कमलेश गुप्ता अपनी पत्नी संगीता के साथ यहां रहते थे। दोनों की 13 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे आदित्य 12 वर्ष और कनक 6 वर्ष हैं। कमलेश उर्फ लाल जी गुप्ता सैफई में टिफिन सर्विस का काम करता था। कमलेश किराए के मकान में रहता था। उसके साथ केवल पत्नी और बच्चे ही रहते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि, संगीता का लखनऊ निवासी सुरजीत के साथ पिछले 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा। वह अक्सर बिना बताए घर से चली जाती थी।
आरोपी पत्नी गिरफ्तार
वहीं, जिले के कप्तान राहुल मिठास ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पत्नी ने अपने पति को जहर दे दिया। पुलिस मौके पर पहुंची इलाज के लिए उसे सेफई ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई लोगों के मरने की खबर, स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक को रोका गया
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft