महाराष्ट्र। धुले जिले से भारी मात्रा में पुलिस ने हथियार बरामद किए है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें 89 तलवारें और एक खंजर शामिल है। यह हथियार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से महाराष्ट्र पहुंचाए जा रहे थे। इस हथियारों के जखीरे को महाराष्ट्र के जालना ले जाया जा रहा था।
राज ठाकरे की होनी है जनसभा
बता दे कि, मंदिर और मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत उबाल पर है। मनसे नेता राज ठाकरे खुलकर मस्जिदों में लाउडस्पीकर के विरोध में हैं। कुछ दिनों बाद ही जालना के पास औरंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की जनसभा होने वाली है, जो इस समय लाउडस्पीकर विवाद को लेकर जबरदस्त चर्चा में है।
हथियारों का जखीरा राजस्थान से पहुंचा
धुले पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान से भारी मात्रा में हथियार महाराष्ट्र पहुंचाए जा रहे थे। इस बारे में सूचना मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट हो गई। उसके बाद 4 आरोपियों को हथियारों के साथ पकड़ लिया। धुले पुलिस ने इसे मुंबई-आगरा हाईवे पर सोंगिर गांव के पास से बरामद किया है। एसपी धुले प्रवीण पाटिल ने बताया कि जालना की ओर जा रही स्कॉर्पियो कार से पुलिस ने 89 तलवारें और 1 खंजर बरामद किया है। चारों आरोपियों के खिलाफ IPC और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में हथियार राजस्थान से महाराष्ट्र क्यों लाए जा रहे थे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अजान बनाम लाउडस्पीकर विवाद और हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सियासत गरम है।
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft