छत्तीसगढ़. रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चालहा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना आज गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या की वजह अभी तक सामने नही है। हत्यारा भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों से बुजुर्ग महिला दूहती बाई (60) वर्ष उसकी नतनी अमृता बाई (15) वर्ष और बेटा अमृतलाल (30) वर्ष के साथ महुआ बीनने के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर एक झोपड़ी में दो तीन दिनों से रह रहे थे।
पत्थर से कुचलकर हत्या
गांव के कोटवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक महिला सहित तीन की लाश रक्तरंजित हालत में झोपड़ी में पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है। प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारे ने पत्थर से कई वार कर तीनों की निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस बल जाच में जुट गई है।
आरोपी फरार, तलाश जारी
मामले को लेकर ASP लखन पटले ने बताया कि, पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक रिश्ते में मां-बेटे और नातिन होने की जानकारी सामने आयी है। गांव वालों से पूछताछ में सामने आया है कि परिवार के लोग पिछले करीब 1 महीने से जंगल में ही रह रहे थे। मृतकों की हत्या सिर और चेहरे पर पत्थर से कुचलकर की गई है। फिलहाल पूरे मामले की तस्दीक की जा रही है, आरोपी की तलाश में टीम रवाना हो गई है।
मालगाड़ी हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, देखें रद्द और बदले रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft