सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोयला चोरी का बड़ा मामला पकड़ा गया है. दरसअल इस वारदात में खुद 2 ट्रक ड्राइवर ही शामिल हैं. उन्हें दोनों ट्रकों में भरे कुल 4 लाख 30 हजार रुपये कीमत के 58.65 मिट्रिक टन कोयला को बीना ले जाना था, व्हाया बिलासपुर उनकी बिल्टी पर्ची बनी थी. लेकिन, हेराफेरी करते हुए नकली बिल्टी बनवा ली जहां डिस्पैच का एड्रेस बदलकर ओडिशा कर दिया गया था. पुलिस ने कोयला समेत ट्रक को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने मानी चौक में नाकाबंदी लगाकर वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान दोनों ट्रक वहां पहुंचे जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया. ट्रक को चालक सोनू भाट पिता ननहक भाट उम्र 36 वर्ष निवासी दीनदयाल अपाटमेंट धमरापुर चौक रायगढ़ और मोहम्मद सद्दाम अंसारी पिता मोहम्मद सनीप अंसारी उम्र 29 वर्ष निवासी टोरी, थाना चंदवा, जिला लातेहार बिहार चला रहे थे.
ऐसे हुआ संदेह
पूछताछ करने पर दोनों ट्रक चालकों ने बताया कि उन्होंने आमगांव कोयला खदान से कोयला लोड किया है. उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में बटवाही लुंड्रा से सुंदरगढ़ ओडिशा के लिए कोयला लोड दर्ज था. ट्रकों में लोड कोयला संदिग्ध होने पर धारा 102 के तहत कार्रवाई कर कुल 58.65 मिट्रिक टन कीमत करीब 4 लाख 30 हजार रुपये का जब्त किया गया. मामले की जांच के दौरान आमगांव खदान से मूल बिल्टी पर्ची दस्तावेज लिया गया, जिसमें दोनों ट्रक चालकों द्वारा 10 जून को कोयला लोड करके जेपी बीना थर्मल पावर व्हाया बिलासपुर जाना अंकित पाया गया. जबकि उन्होंने बटवाही लुंड्रा सरगुजा का दस्तावेज तैयार कर सुंदरगढ़ ओडिशा का दस्तावेज बनवा लिए थे.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft