बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 24 वर्षीय छात्रा को ड्रग्स तस्करी में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. छात्रा को अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उसके बैंक खाते से करोड़ों रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ है. इसके अलावा, उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल ड्रग्स तस्करों द्वारा किया गया है. इस फर्जी जानकारी ने छात्रा को डरा दिया.
गिरफ्तारी के नाम पर भेजे फर्जी दस्तावेज
जालसाजों ने खुद को सीबीआई और ईडी का अधिकारी बताते हुए छात्रा को गिरफ्तारी और जांच के फर्जी दस्तावेज मोबाइल पर भेजे. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बात कर छात्रा को और अधिक भयभीत कर दिया. इसके बाद छात्रा से मामले की जानकारी किसी को न देने की चेतावनी दी गई.
बैंक डिटेल लेकर मांगे पैसे
छात्रा के डर का फायदा उठाते हुए जालसाजों ने उससे बैंक डिटेल की जानकारी ली और जांच के नाम पर रुपये की मांग की. छात्रा ने डर के चलते अपने स्वजन और परिचितों से पैसे उधार लिए और जालसाजों द्वारा बताए गए खातों में करीब 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
परिचितों ने ठगी का किया खुलासा
जालसाजों ने रुपये की और मांग की, जिस पर छात्रा ने फिर से अपने परिचितों से सहायता मांगी. इस बार परिचितों ने ठगी की आशंका जताई और छात्रा को मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की सलाह दी.
रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज
ठगी का एहसास होने के बाद छात्रा ने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगी में उपयोग किए गए खातों और नंबरों की पड़ताल की जा रही है.
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft