मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का यह पूरा मामला है। जहां नगदी, जेवरात, बाइक, कार और चोरी के कई मामले आपने सुने होंगे। लेकिन उज्जैन के खाचरौद थाने में एक अनोखा चप्पल चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें फरियादी अपनी गुम हुई चप्पल चोरी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई है। थाने में आवेदन में लिखा है कि अज्ञात चोर अगर मेरी चप्पल का अनुचित प्रयोग कर सकते अन्यथा मैं इसके लिए जवाबदार नहीं रहूंगा। इस तरह का लिखित में आवेदन थाने में दिया है।
चप्पल चोरी का पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन जिले के ग्राम तारोद तहसील खाचरोद में रहने वाले किसान जितेंद्र बागरी की चप्पल चोरी हो गई है। जितेंद्र ने एक शिकायती आवेदन दिया है जिसमें चप्पल चोरी का पहला ऐसा मामला होगा जो पुलिस के पास पहुंचा है। आवेदन में जितेंद्र ने लिखा कि मेरे घर से कोई मेरी चप्पल चोरी कर ले गया है। यदि अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी अन्य जगह चोरी कर उन चप्पलों को वहां डाल दिया तो उक्त मामले में मुझे फंसाया जा सकता है। इसलिए मेरी चप्पल चोरी का उक्त अज्ञात चोर द्वारा अनुचित प्रयोग किये जाने पर मैं जवाबदार नहीं रहूंगा। आवेदन में चोरी गई काले रंग की एक जोड़ी चप्पल की कंपनी का नाम और कीमत 180/- रुपए बताया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।
शिकायतकर्ता जितेंद्र ने आवेदन में बताया है कि चप्पल एक महीने पहले खरीदी थी। कल रात को उठा देखा तो घर के बाहर से चप्पल गायब थी। जिसके बाद ये सोच कर थाने में आवेदन दिया कि कहीं चप्पल पहनकर किसी ने चोरी या अन्य घटना को अंजाम दिया तो नाम मेरे ऊपर आ न जायेगा।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft