रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते शुक्रवार को ट्रैफिक मुख्यालय में पदस्थ टीआई राकेश चौबे एक महिला हास्टल में जबरदस्ती घुस गया था. वहां एक आदिवासी युवती से मारपीट करते हुए किडनैपिंग की धमकी दी थी. पूरा वाकया हॉस्टल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. अब इस मामले में डीआईजी व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि मामला देवेंद्र नगर क्षेत्र का है जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ टीआई राकेश चौबे शुक्रवार को पुलिस की वर्दी में ही जबरदस्ती अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला के घर में संचालित हाॅस्टल में घुस गया था. इस दौरान वह शराब के नशे में धुत था. अंदर दाखिल होने के बाद युवती से मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए किडनैप करा देने की धमकी भी देने लगा.
पहले शिकायत लेकर किया चलता
हॉस्टल संचालिका ने इस मामले की शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेकर चलता कर दिया और एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई थी. बाद में टीआई की हरकत का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में आने और इसके वायरल होते हुए पुलिस अफसर हरकत में आ गए. इसी के तहत एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है.
7 दिन में मांगी रिपोर्ट, एफआईआर भी होगी दर्ज
जानकारी के मुताबिक मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. वहीं सात दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. वहीं टीआई चौबे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
यहां देखें सीसीटीवी फुटेज:
ट्रैफिक टीआई राकेश चौबे सस्पेंड, शराब पीकर महिला हाॅस्टल में घुसने, आदिवासी युवती से मारपीट व धमकाने का मामला#CGCrime #CGNews #Latest #CCTV #Chhattisgarh #Newsbaji
— NewsBaji (@NewsBaji) March 25, 2023
पूरी खबर यहां पढ़ें- https://t.co/2jC8N6uYK5 pic.twitter.com/desbcEUI6q
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft