रायपुर. रायपुर के एक कारोबारी ने करीब एक साल पहले हैदराबाद स्थित विभिन्न कंपनियों को लगभग 75 लाख रुपये मूल्य का आटा और मैदा भेजा था. इसके बाद कारोबारी को यह उम्मीद थी कि समय पर भुगतान मिल जाएगा, लेकिन साल बीत जाने के बाद भी रकम नहीं आई. व्यवसायी ने मामले की पड़ताल शुरू की, जिसमें एक अनजान साजिश का पर्दाफाश हुआ.
कारोबारी ने अपने वकील के जरिए हैदराबाद की कंपनियों को नोटिस भेजा ताकि भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके. कंपनियों ने जवाब में बताया कि उन्होंने भुगतान कर दिया है, और इसके प्रमाण भी पेश किए. यहां पता चला कि इन कंपनियों से भुगतान व्यवसायी के एक परिचित जुगल किशोर तोसनीवाल ने फर्जी बिलों के आधार पर खुद वसूल लिया था.
फर्जी बिल और साजिश का खेल
महामाया फूड्स एंड ग्रॅस प्राइवेट के नाम से व्यापार करने वाले जुगल किशोर ने अपने संपर्कों का गलत इस्तेमाल करते हुए कंपनियों को फर्जी बिल भेजे. इन बिलों के माध्यम से, उसने अपने खाते में भुगतान मंगाया और व्यापारी को इसकी खबर तक नहीं लगने दी. इतना ही नहीं, जुगल किशोर की पत्नी कोमल तोसनीवाल ने भी इस गबन में साथ दिया.
पुलिस में शिकायत और FIR दर्ज
व्यापारी ने सारी जानकारी एकत्र करने के बाद पुलिस से शिकायत की. रायपुर के सिविललाइंस थाने में जुगल किशोर और उनकी पत्नी कोमल तोसनीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों ने अलग-अलग कंपनियों के नाम पर फर्जी आर्डर दिए और माल मंगवाया. इसके बाद फर्जी बिल बनाकर कंपनियों से पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस जांच में जुटी, व्यापारियों में चिंता
इस घटना के बाद रायपुर के व्यापारिक समुदाय में चिंता का माहौल है. पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. कारोबारी समुदाय से जुड़े लोग अब अपने लेन-देन में और भी सतर्क हो गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft