Friday ,October 18, 2024
होमजुर्मधमतरी में शिक्षिका का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौज की धमकी…जानिए पूरा मामला...

धमतरी में शिक्षिका का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौज की धमकी…जानिए पूरा मामला

 Newsbaji  |  Mar 12, 2022 01:54 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

धमतरी। जिले में अजीब घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार धमतरी में शिक्षिका का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत पीड़िता ने धमतरी जिला के भखारा थाने में की है। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वो घर से स्कूल पढाने के लिए निकली थी, उसी समय गांव का रहने वाला यतीश सेन रास्ता रोककर कहा, अपशब्द कहे। विरोध करने पर शिक्षिका को आरोपी ने थप्पड़ मारकर गाली-गलौज करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार शिक्षका ग्राम सुपेला थाना भखारा जिला धमतरी की निवासी है, प्रा. शाला सुपेला में वैकल्पिक शिक्षिका के रूप में दो वर्ष से पढा रही है, रोज की तरह वह 11 मार्च को अपने घर से स्कूल पढाने के लिए निकली थी। आज लेखराम देवांगन कंप्यूटर दुकान के पास पहुंची, तभी उसके गांव का रहने वाला यतीश सेन रास्ता रोककर व्यंग मारते हुए बोला कि अपशब्द कहे। इसका शिक्षिका ने विरोध भी किया तो यतीश सेन ने धमकी देते हुए कहा- मैं तुम्हें कुछ भी बोलू तू क्या कर लेगी तेरी क्या औकात है कहकर शिक्षिका को मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए थप्पड़ मारा। मारपीट करने से शिक्षिका के बांया गाल, बांया हाथ तथा सिर में चोटे आई है दर्द हो रही है। घटना को शांति पाडेंय तथा कुशाल प्रधान देखे सुने एवं बीच बचाव किए है, जिसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की। फ़िलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके तालाश में जुटी हुई है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft