Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्मराजधानी में महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी और फिर जमानत हुई...

राजधानी में महिला पत्रकार को जान से मारने की धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी और फिर जमानत हुई

 Newsbaji  |  Nov 22, 2022 03:19 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:19 AM

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड की सरकारी जमीन पर बच्चों के खेल मैदान में अवैध रूप से मंदिर बनाने की तैयारी का विरोध करने वाली पत्रकार ममता लांजेवार को जान से मारने की धमकी दी गई। उनके हिमालयन हाईट सोसाईटी स्थित घर में जाकर अपने आपको बजरंग दल के कार्यकर्ता बताते हुए रविवार शाम को दुर्व्यवहार और धमकाया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया।

न्यू राजेन्द्र नगर थाने की जांच अधिकारी योगिता खापर्डे ने बताया कि, महिला पत्रकार ममता लांजेवार ने थाने में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सोसायटी में शाम करीब साढ़े 05 बजे कुछ बदमाश सोसायटी के रहवासियों को धमकाते हुए निर्माणाधीन मंदिर से क्या आपत्ति है, जो मंदिर निर्माण का विरोध करेगा उसके लिए ठीक नहीं होगा। यह कहकर प्रार्थिया को जानसे मारने की धमकी दी। इसके अलावा सोसायटी में अन्य और लोगों को बुलाकर उत्पात मचाने की धमकी दी।

पत्रकार सहित सोसायटीवासियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि, सत्य भामा चौहान और सोसायटी की सुरक्षा संभालने वाले गजमोहन साहू द्वारा हंगामा कर दशहत फैलाने के लिए भेजना बताया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।

इस दौरान पाया गया कि सत्यभामा चौहान के पुत्र विवेक चौहान भी अपराधिक तत्वों को बुलाता है और अपराधिक तत्व प्रार्थिया के मकान में भी अनाधिकृत रूप से जबरन घुसे थे। जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में शामिल आरोपी गजमोहन साहू (56 वर्ष), नागेश्वर यादव (27 वर्ष), जितेन्द्र कुमार साहू (29 वर्ष) और कमलेश वर्मा (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

बता दे कि, इस पूरे मामले में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर सुरक्षा की मांग की थी और उन्होंने कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिया था। लेकिन पकड़े गए सभी आरोपी जमानत पर छोड़ दिए गए है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft