लखनऊ, यूपी में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक हत्या के आरोपी ने फैसला आने से पहले ही जज के घर में घुसकर धमकी दे डाली है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मुजफ्फरनगर में एक अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश को अपहरण और हत्या मामले में एक आरोपी ने कथित तौर पर धमकी दी है। आरोपी ने धमकाया है कि अगर फैसला उसके पक्ष में नहीं आया तो अंजाम बुरा होगा।
दरअसल, मुजफ्फरनगर जिला सत्र अदालत के न्यायाधीश संदीप गुप्ता ने आरोपी अमित जैन के खिलाफ मामले में अपना फैसला मंगलवार को सुरक्षित रख लिया था। जब जज अपने घर में नहीं थे। उस वक्त आरोपी ने उनके परिवार को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी और फिर वहां से भाग निकला।
जज की पत्नी नीरू अग्रवाल द्वारा दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, आरोपी उनके सरकारी आवास में घुसा और परिवार को धमकी दी कि अगर फैसला उसके पक्ष में नहीं आया तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे। परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने अपराध किया पंजीबद्ध
वहीं पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 472 (जबरन घुसना), 387 (किसी की जान खतरे में डालना), 353 (हमला) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लापरवाही: मध्याह्न भोजन में मिली मरी हुई छिपकली, 65 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत
आरक्षक के घर से AK-47 और 90 राउंड कारतूस की सेंध मार कर चोरी, पुलिस महकमे में गड़कंप
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft