Sunday ,April 20, 2025
होमजुर्मसमता एक्सप्रेस में आ घुसे थे चोर, 2 लाख का माल ले भागे, जानें डिटेल...

समता एक्सप्रेस में आ घुसे थे चोर, 2 लाख का माल ले भागे, जानें डिटेल

 Newsbaji  |  Jan 08, 2025 01:13 PM  | 
Last Updated : Jan 08, 2025 01:13 PM
समता एक्सप्रेस में चोरी की घटना सामने आई है.
समता एक्सप्रेस में चोरी की घटना सामने आई है.

रायपुर. हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जा रही समता एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12808) के ए-वन बोगी में चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. चोरी की यह वारदात बुधवार तड़के सुबह 4 से 6 बजे के बीच हुई, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद रायपुर और नागपुर रेल मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टीम सतर्क हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है.

गोंदिया से दुर्ग के बीच वारदात की आशंका
प्रारंभिक जांच के अनुसार, चोरी की यह घटना गोंदिया, राजनांदगांव और दुर्ग के बीच हुई होने की संभावना जताई जा रही है. आरपीएफ अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके. चोरी की घटनाओं से रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि समता एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन में इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं.

आर्मी जवान की पत्नी का पर्स चोरी
चोरी की वारदात में एक आर्मी जवान की पत्नी का पर्स भी शामिल है, जिसमें 5,000 रुपये नकद, एक महत्वपूर्ण आर्मी कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे. यह यात्री ए-वन कोच में 36 नंबर सीट पर यात्रा कर रहे थे. इस चोरी से सैन्य दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इनमें संवेदनशील जानकारी हो सकती है.

दूसरे यात्री को बड़ा नुकसान
दूसरी चोरी की घटना ए-वन कोच की 34-35 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री के साथ हुई. उनके पर्स से 10,000 रुपये नकद, लगभग 30,000 रुपये की कीमत वाला मोबाइल फोन और सोने की चूड़ियां एवं अंगूठियां चोरी हो गईं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है. यह मामला बढ़ती ट्रेन चोरियों की गंभीरता को दर्शाता है, जिससे यात्री अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

जांच जारी, सुरक्षा पर उठे सवाल
आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मामले की गहन जांच कर रही हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही हैं. हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. ट्रेन में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर यात्रियों ने रेलवे से सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने की मांग की है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft