जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-नैला में नहरिया बाबा मंदिर में बीती रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने मंदिर परिसर के अंदर बने भवन का ताला तोड़कर तीन दान पेटियों को पार कर दिया. चोरी की इस वारदात में मंदिर को लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह जब वे मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि भवन का ताला टूटा हुआ है और दान पेटियां गायब हैं. सीसीटीवी फुटेज में तीन युवकों को चोरी करते हुए देखा गया है. चोरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और कैमरा को ढकने की कोशिश भी की थी.
मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन समिति ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. कोतवाली थाना और नैला चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें चोरों की तस्वीर चित्र दिख रही है.
चोरी की इस वारदात में दो युवक भवन के पीछे के दरवाजे से प्रवेश करते दिखे, जबकि एक युवक मंदिर परिसर के अंदर से आकर ताले को तोड़ता है. इसके बाद तीनों ने दान पेटियों को उठाया और वहां से फरार हो गए. चोरों ने पुजारी का मोबाइल फोन भी चोरी कर लिया.
यह पहली बार नहीं है जब नहरिया बाबा मंदिर में चोरी हुई हो. इससे पहले भी तीन बार मंदिर परिसर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि, मंदिर के उस हिस्से में जहां दान पेटियां रखी जाती थीं, सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे, जिससे चोरों को मौका मिल गया. पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft