कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा से चोरी की बड़ी वारदात हुई है। जिसमें ग्रामीण बैंक बरपाली से चार किसानों के 8.28 लाख रुपए तीन युवकों ने निकाले थे। इसके बाद तीनों एक होटल के सामने बाइक खड़ी कर नाश्ता करने चले गए। इस बीच एक अन्य बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और डिक्की में रखे 7 लाख 95 हजार रुपए निकालकर फरार होने में कामियाब रहे। वहां मौजूद लोगों ने दोनों आरोपियों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग गए।
यह मामला उरगा थाना अंतर्गत बरपाली चौक का है। बताया जा रहा कि ग्राम रामपुर चैनपुर निवासी तीन युवक पवन गभेल, संतोष गभेल और राकेश गभेल बरपाली में तुमान रोड स्थित ग्रामीण बैंक में धान बेचने के एवज में किसानों को मिला रुपया निकालने पहुंचे थे। इनके साथ दो किसान दिलेश्वर सिंह व जगमोहन राठिया भी थे।
बैंक से निकाले रुपए
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 5.30 बजे ग्रामीण बैंक में तीनों युवक ने दिलेश्वर व जगमोहन समेत दो अन्य किसान रूद्राक्ष सिंह व सुनील कुमार के खाते से भी राशि निकाली। कुल 8 लाख 23 हजार रुपए निकालने के बाद युवकों ने 33 हजार रुपए अलग अपनी जेब में रख लिए। जबकि शेष 7 लाख 95 हाजर रुपए बैग में भरकर अपनी बाइक जिसका नंबर CG-12 AY 3590 की डिक्की में रख दिया था।
नाश्ता करने रुके
बैंक से रवाना होने के बाद तीनों युवक व दोनों किसान बरपाली चौक पहुंचे और वहां एक होटल के सामने बाइक खड़ी कर नाश्ता करने लगे। इस बीच मुंह में काला कपड़ा बांधा युवक बाइक के पास पहुंचा और इधर-उधर देखने लगा। तभी दूसरी बाइक में एक युवक वहां पहुंचा। वहां उपस्थित लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही युवक ने पवन की बाइक की डिक्की में रखे 7 लाख 95 हजार रुपए से भरा बैग को निकाला और दूसरी बाइक में बैठकर फरार हो गए। वारदात के बाद राकेश व संतोष गंभेल ने अपनी बाइक से दोनों युवकों का पीछा किया। लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाए। बहरहाल उरगा पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft