अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भाजपा राज्य सरकार को फेल बताकर, कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ी कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ अंबिकापुर शहर के सबसे पॉश इलाके में एक बड़ी चोरी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। जहां शातिर बदमाशों ने भाजपा से राज्यसभा सांसद व पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के शासकीय आवास में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है।
पहरेदारों को चकमा देकर चोरी
जानकारी के अनुसार, वारदात 18 मार्च की दरमियानी रात की बताई जा रही है। उस रात गांधी चौक स्थिति रामविचार नेताम के शासकीय आवास का मुख्य दरवाजा बाहर से लॉक था। जबकि अंदर के दरवाजों में भी ताला लगा हुआ था। वही सुरक्षा गार्ड मकान से लगे गार्ड रूम में सो रहे थे। इसी बीच शातिर चोरों ने मौके का फायदा उठाकर पहले राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय मकान का ताला तोड़ा इसके बाद एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
बड़े ही इत्मीनान से तोडा तीन अलमारियों का ताला
इस दौरान चोरों ने तीन अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपए की चोरी की है। जबकि घर में सोना-चांदी के जेवरात सहित दो नग हीरे की अंगूठी भी गायब है। हालांकि पुलिस इस मामले में मजह डेढ़ लाख रुपए की चोरी होना बता रही है। इधर होम केयर टेकर संदीप जयसवाल की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सांसद का घर, एसपी बंगले के है नजदीक
राज्यसभा सांसद रामवचार नेताम के जिस शासकीय आवाज में शातिर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। उस शासकीय आवास के आस-पास पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले, एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सहित तमाम बड़े अधिकारियों का मकान भी है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है। आखिरकार शहर में बढ़ती चोरी के बीच पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम क्यों साबित हो रही है। वहीं अब शहर के पॉश इलाके में हुई चोरी से पुलिस की फजीहत और भी बढ़ गई है।
साइबर अपराधियों की नई चुनौती, बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर कर रहे ठगी, रहे सतर्क
ACB-EOW का कई ठिकानों पर छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, पढ़े पूरी खबर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft