लखनऊ। नोएडा सेक्टर-95 स्थित चरखा गोलचक्कर के पास फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को तेज रफ्तार से आ रही लैंबोर्गिनी कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों का नजदीक के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है। घायल मजदूरों की पहचान झारखंड के रहने वाले रंभू और डीजैन रविदास के रूप में कर ली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, अभी घायलों के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत पुलिस थाने में नहीं हुई है। वहीं, पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। कार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी की बताई जा रही है।
टेस्ट ड्राइव करते समय हादसा
पुलिस का कहना है कि, कार राजस्थान के अजमेर का रहने वाला दीपक कुमार ( 23 वर्ष) चला रहा था। दीपक गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करता है। वह इटावा का मूल निवासी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी से लैंबोर्गिनी खरीदने के लिए आया था। वह वर्तमान में मृदुल नोएडा के सुपरनोवा सोसाइटी में रहता है। हादसा टेस्ट ड्राइव करते समय हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
इतने है फॉलोअर
बता दे कि, उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्मे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को ‘द मृदुल’ के नाम से जाना जाता है। मृदुल के इंस्टाग्राम पर करीब 30 लाख और यू-ट्यूब पर 1.87 करोड़ फॉलोअर हैं। वहीं, जिस कार से हादसा हुआ है, भारत में उसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए से नौ करोड़ रुपए बताई जा रही है।
रायपुर से हवाई सुविधाएं हुई बेहतर, तीन फ्लाइटों में करीब 319 यात्रियों ने भरी उड़ान
01 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश, छत्तीसगढ़ में एक रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft