बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के मंचुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाटेश्वर धाम से जुड़े मंदिर में बकरे व मुर्गे की बलि चढाने के बाद हंगामा हो गया। स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों ने अपनी परंपरागत पूजा-पाठ के दौरान मंदिर में बलि चढ़ाने का आयोजन किया। लेकिन जब दोपहर बाद हिंदू धर्म के समर्थको को इस बात की भनक लगी तो उनलोगों ने गांव में पहुंचकर बवाल कर दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई। सूचना के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और देर रात गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।
पूरी वारदात, जिले के मंचुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तुएगोंदी की बताई जा रही है। मंदिर में बली को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई और लाठी डंडे भी चले। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। रविवार को देर रात तक यहां का माहौल तनावपूर्ण रहा और पुलिस की टीमें यहां मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार, पाटेश्वर धाम मंदिर से जुडे पहाड़ी वाले मंदिर में तुएगोंदी गांव के आदिवासी ग्रामीण पूजा पाठ करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां पर आदिवासियों के देवता का भी वास है। इसलिए उन लोगों ने अपनी परंपरा के अनुसार बकरा व मुर्गे की बली चढ़ाई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पाटेश्वर धाम से जुडे हिंदुवादी संगठन के लोग गांव पहुंचकर जमकर हंगामा किया। फिलहाल गांव में पुलिस बल की तैनाती होने के कारण माहौल काबू में है।
अभी माहौल शांत है विवेचना जारी
बालोद एस.पी गोवर्धन राम ठाकुर ने बताया कि बली को लेकर गांव में तनाव हो गया था। हिंदु संगठन के लोगों व गांववालों के बीच विवाद हुआ। कुछ ग्रामीणों को चोटे आई थी जो अब ठीक हैं। फिलहाल माहौल शांत है और घटना की विवेचना की जा रही है।
कांकेर जिले में भी हो चुकी है घटना
दरअसल, कांकेर जिले में भी एक हफ्ते पहले इसी तरह का बवाल हुआ था। यहां की ग्राम पंचायत माकड़ी स्थित सिंगराय में देवी मंदिर में गांव के बंशीलाल यादव नाम के व्यक्ति ने बकरे की बलि दी थी। उसके बाद गांव वालों को पता चला तो भड़क गए। ग्रामीणों का कहना था इससे मंदिर का जल कुंड भी अशुद्ध हो गया है। इसके बाद बंशीलाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर सरपंच सांवतराम नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft