बिलासपुर. जादू-टोने के शक में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष पर पागलपन इस कदर सवार हुआ कि 6 महीने के मासूम पर फरसा चला दिया. इससे बच्चे का सिर फट गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दरअसल, हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के सभी पुरुष सदस्य जेल में बंद हैं. सिर्फ बच्चे और महिलाएं बाहर हैं, जो कोरबा में रह रहे थे.
परिवार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने सभी पहुंचे थे. तभी महिला अपने बेटों को लेकर आई और चिल्लाई कि बच्चों तक को मत छोड़ना. इसके बाद एक युवक ने ऐसी रूह कंपाने वाली वारदात को अंजाम दिया. इसकी तस्वीर हमारे पास भी है, लेकिन हम इसे प्रकाशित नहीं कर रहे हैं.
पूरा मामला बिलासपुर जिले के के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा का है, जहां छह महीने पहले हुई हत्या के आरोपित के परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है. इस हमले में छह महीने का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के दौरान घर में मौजूद युवतियां किसी तरह जान बचाकर भागीं.
• पहली घटना: जनवरी में अमृतलाल सोनवानी के परिवार पर जादू टोने के शक में हमला हुआ था. इस हमले में भूरी बाई को जला दिया गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस मामले में सुरेश राठौर और उसके परिवार के सदस्य गिरफ्तार हुए थे और जेल भेजे गए थे.
• वर्तमान घटना: सोमवार को सुरेश राठौर का परिवार गांव लौटा. सुरेश की बहन राजरानी राठौर अपने छह महीने के भतीजे और दो अन्य बच्चों के साथ गांव पहुंची. उसी समय, बदले की भावना से अमन रात्रे ने उनके घर में घुसकर हमला किया.
ये है घटनाक्रम
• अमन रात्रे ने फरसा लेकर राजरानी पर हमला किया, लेकिन वार छप्पर से टकरा गया, जिससे राजरानी बच गई.
• फरसा पास में सो रहे छह महीने के मासूम के सिर में लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
• राजरानी और उसकी बहन ने किसी तरह भागकर जान बचाई और घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया.
• गांव के लोग बड़ी संख्या में मस्तूरी थाने पहुंचे और वहां देर रात तक गहमा-गहमी का माहौल रहा.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft