मुंबई। टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को शूटिंग के सेट पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। 20 साल की तुनिषा एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली थीं। सेट पर लोगों ने उन्हें फांसी पर झूलते देखा तो उतारकर हॉस्पिटल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनका देहांत हो गया है। इस आत्मघाती कदम के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तुनिषा खुदकुशी के पहले तक बिल्कुल ठीक थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे। तुनिषा कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। इसके अलावा बार-बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
कई एक्टर कर चुके है खुदकुशी
बता दे कि, तुनिषा से पहले कई टीवी और फिल्म एक्टर्स खुदकुशी कर चुके हैं। इसी साल 16 अक्टूबर को टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में खुदकुशी कर ली थी। वैशाली के अलावा प्रत्यूषा बैनर्जी, जिया खान, मनमीत ग्रेवाल, प्रेक्षा मेहता, प्रेक्षा मेहता, सेजल शर्मा से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक कई नाम हैं।
सपा ने बसपा के साथ किया विश्वासघात, अखिलेश को माफ नहीं किया जा सकता, मायावती ने तोड़ी चुप्पी
IPS अधिकारियों के ट्रांसफऱ, 9 जिलों के SP बदले गए, 20 अफसरों को नए प्रभार
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft