Sunday ,November 24, 2024
होमजुर्मपूर्व सांसद जूदेव की कार पर पथराव, बाल-बाल बची पिता-पुत्र की जान, शीशा चकनाचूर...

पूर्व सांसद जूदेव की कार पर पथराव, बाल-बाल बची पिता-पुत्र की जान, शीशा चकनाचूर

 Newsbaji  |  Jul 27, 2023 01:26 PM  | 
Last Updated : Jul 27, 2023 01:29 PM
जशपुर-पत्थलगांव हाईवे पर बालाछापर के पास पूर्व सांसद जूदेव की कार पर पथराव हुआ है.
जशपुर-पत्थलगांव हाईवे पर बालाछापर के पास पूर्व सांसद जूदेव की कार पर पथराव हुआ है.

जशपुर. राज्यसभा से पूर्व सांसद व बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता दिलीप सिंह जूदेव के भतीजे रणविजय प्रताप सिंह जूदेव की कार पर पत्थरबाजी की घटना हुई है. इससे उनकी कार का शीशा चकनाचूर हो गया है. घटना के वक्त कार उनका बेटा चला रहा था और वे उसके बाजू में बैठे थे. पथराव से बड़ी घटना भी हो सकती थी. लिहाजा उन्होंने जशपुर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बता दें कि पूर्व सांसद जूदेव अपने पर‍िवार के अन्य सदस्यों के साथ निजी काम से ओडिशा के राउरकेला गए थे. वापसी बुधवार की रात को हुई. कार में उनके सुरक्षा गार्ड समेत अन्य भी सवार थे. जबकि कार को रणवजिय प्रताप के बेटे यश प्रताप सिंह जूदेव चला रहा था. जबकि स्वयं सामने की सीट पर यश के बाजू में बैठे थे.

पत्थलगांव-जशपुर हाईवे पर घटना
रात काफी हो चुकी थी और अभी कार पत्थलगांव-जशपुर हाईवे पर पहुंची थी. तभी बालाछापर के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. घटना में कार के सामने का शीशा चकनाचूर हो गया. वहीं कार चलाते यश भी हैरान रह गया, गनीमत ये रही कि उसने समय रहते कार को नियंत्रित कर लिया.

हो सकती थी बड़ी घटना
इस संबंध में पुलिस को जानकारी देने के बाद पत्रकारों से चर्चा में पूर्व सांसद ने कहा कि इस दौरान बड़ी घटना भी हो सकती थी. शीशा टूटने पर पत्थर और शीशे से दोनों को गंभीर चोट आ सकती थी. इसके अलावा कार भी अनियंत्रित हो सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस ने दर्ज किया अपराध
जशपुर की कोतवाली पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही बालाछापर इलाके में पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज भी देखा जाएगा जिससे आरोपियों की धरपकड़ की जा सके.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft