Thursday ,November 21, 2024
होमजुर्मभिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला...

भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला

 Newsbaji  |  Nov 21, 2024 01:53 PM  | 
Last Updated : Nov 21, 2024 01:53 PM
चौकी के सामने हंगामा करते लोग व महिलाओं से चर्चा करते पुलिसकर्मी.
चौकी के सामने हंगामा करते लोग व महिलाओं से चर्चा करते पुलिसकर्मी.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित स्मृति नगर चौकी में मंगलवार रात हंगामे और पथराव की घटना हुई. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई घटनास्थल के वीडियो फुटेज की जांच के आधार पर की जाएगी. यह घटना आरोपी पिंटू नेताम की तबीयत बिगड़ने के बाद हुई, जिसे एक महीने पहले लूट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुआ आरोपी

लूट के आरोप में गिरफ्तार पिंटू नेताम को जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी जैसे ही उसके परिजनों और डेरा बस्ती के लोगों को मिली, वे बड़ी संख्या में स्मृति नगर चौकी पहुंचे. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया, जिससे उनकी नजर में पिंटू की तबीयत खराब हुई.

पथराव और झूमाझटकी से बिगड़ी स्थिति

चौकी पहुंचने पर परिजनों और बस्तीवासियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, जो बाद में पथराव में बदल गई. इस हिंसक घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. चौकी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जिससे स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया.

जांच के बाद दर्ज किए गए केस

सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच शुरू की. हिंसा में शामिल 14 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि चौकी पर हमला और झूमाझटकी कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है. पथराव और पुलिसकर्मियों को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

फिलहाल स्थिति सामान्य, पुलिस सतर्क

मौके पर पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. आरोपी पिंटू नेताम का अस्पताल में इलाज जारी है, और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पिंटू की तबीयत खराब होने के पीछे क्या वजह थी. वहीं, चौकी पर हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft