Sunday ,October 20, 2024
होमजुर्मस्पा सेंटर में देह व्यापार: पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश व असम की लड़कियाें का आना मानव तस्करी तो नहीं...

स्पा सेंटर में देह व्यापार: पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश व असम की लड़कियाें का आना मानव तस्करी तो नहीं

 Newsbaji  |  Apr 18, 2023 05:24 PM  | 
Last Updated : Apr 18, 2023 05:24 PM
भिलाई के स्पा सेंटर में पकड़ाईं लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं मामला मानव तस्करी का तो नहीं है.
भिलाई के स्पा सेंटर में पकड़ाईं लड़कियों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं मामला मानव तस्करी का तो नहीं है.

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में सूर्या मॉल स्थित एसेंस द स्पा नाम के स्पा सेंटर में देह व्यापार का भांडाफोड़ हुआ है. इस मामले में दुर्ग व राजनांदगांव के 8 रसूखदार ग्राहक पकड़े गए हैं. जबकि उनके साथ 8 महिलाएं व युवतियां भी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई हैं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये महिलाएं व युवतियां इस स्पा सेंटर में काम करती हैं और वे पश्चिम बंगाल, असम व अरुणाचल प्रदेश से लाई गई थीं. ऐसे में कहीं ये मामला मानव तस्करी का तो नहीं है और इनसे जबरन या ब्लैकमेल कर ये अनैतिक काम तो नहीं कराया जा रहा है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. जबकि आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

बता दें कि पुलिस को इस स्पा सेंटर में देह व्यापार होने के शिकायत मिली थी. इसके बाद सीएसपी निखिल राखेचा ने यहां छापामार कार्रवाई कर रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. पुलिसकर्मियों को ग्राहक बनाकर व पैसे देकर यहां भेजा गया था. तब यहां आठ ग्राहकों के साथ आठ लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़े गए. सभी को थाने लाया गया.

वहीं, लड़कियों के साथ ही पकड़े गए ग्राहक अपना चेहरा छिपाते रहे और खुद को मीडिया के सामने नहीं लाने की मिन्नतें करते रहे. पुलिस ने उनसे सख्ती से पेश आते हुए सभी का बयान दर्ज किया. अधिकांश राजनांदगांव व दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. लगभग सभी रसूखदार हैं और कोई व्यापारी है तो कोई कुछ और काम करता है. सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी
1. शारिक खान पिता आशिक खान उम्र 43 वर्ष साकिन नूरी मस्जिद के पास वार्ड क्र. 8 फरीद नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग.
2. अमित सिंह ठाकुर पिता अजीत सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष साकिन तुलसीपुर कलेक्टरेट के पीछे थाना कोतवाली राजनांदगांव.
3. निवेश जैन पिता नरेशचंद्र जैन उम्र 30 वर्ष साकिन सदर बाजार भारत माता चौक तिलक ज्वेलर्स के थाना बसंतपुर राजनांदगांव.
4. जय टांक पिता रमेश टांक उम्र 30 वर्ष वार्ड नं. 19 दिग्विजय सिंह स्टेडियम रोड थाना कोतवाली राजनांदगांव.
5. दीपक अग्रवाल पिता स्व मनमोहन अग्रवाल उम्र 46 वर्ष साकिन लखोली जनता कालोनी गोयल दाल मिल थाना बसंतपुर राजनांदगांव.
6. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पिता अंबिका प्रसाद गुप्ता उम्र 44 वर्ष साकिन ग्राम अर्जुनी वार्ड क्र. 06 शासकीय जिला अस्पताल अर्जुनी के पास थाना डोंगरगढ़ राजनांदगांव.
7. नूरज सिंह राजपूत पिता गजानंद सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष साकिन एम.पी. हाउसिंग बोर्ड एमआईजी 1758ए थाना जामुल जिला दुर्ग.
8. कमलजीत चेलक पिता स्व. नारायण प्रसाद चेलक उम्र 29 वर्ष साकिन क्वा.नं. 264 संतोष चौक कोसा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग.
9. देव प्रकाश पिता शिव प्रसाद उम्र 29 वर्ष साकिन क्वा. नं. 559 गांधी नगर, नेहरू नगर (ईस्ट), थाना सुपेला जिला दुर्ग.

मानव तस्करी के एंगल से भी हो रही जांच
पकड़ी गई लड़कियां पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और असम की रहने वाली हैं. पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या वे स्वेच्छा से ये काम कर रही थीं, या फिर उन्हें मानव तस्करी के जरिए लाया गया था. फिर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया. इसके लिए युवतियों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, पूर्वोत्तर समेत अन्य राज्यों की लड़कियां कई बार इस धंधे में पकड़ी जा चुकी हैं. पूछताछ में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला भी सामने आ चुका है. लिहाजा पुलिस को इस मामले में भी आशंका है.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft