भिलाई. दुर्ग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ रहे कॉन्स्टेबल की लाश पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक तालाब में पानी पर तैरती हुई मिली है. इसके साथ ही हड़कंप मच गया है. बता दें कि आरक्षक अपने घर से दो दिन पहले घूमने के लिए निकला था. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पद्मनाभपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि दुर्ग के पुलिस लाइन आनंद नगर में अपने परिवार के साथ रहने वाला सिपाही 31 वर्षीय अक्षय कुमार नागरे पुलिस लाइन दुर्ग में पदस्थ था. रविवार की शाम वह घर से वह घूमने जाने के लिए निकला था. इसीलिए वह लोवर और टीशर्ट में था. लेकिन, इसके बाद घर वह घर नहीं पहुंचा. परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. वहीं थाने में भी इसकी सूचना दी. पद्मनाभपुर पुलिस तलाश में जुटी थी. फिर मंगलवार की दोपहर में पुलिस लाइन के पीछे ही स्थित तालाब में उसकी लाश तैरती हुई मिली. पास में ही उसका मोबाइल पड़ा था. उसी मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई.
चोट के निशान नहीं
पुलिस अब तक तय नहीं कर पाई है कि ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का. दरअसल, उसके शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अब वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चलने की बात कही जा रही है.
हेलमेट बैंक की शुरुआत जल्द, एक रूपए में मिलेगा हेलमेट, बस दिखाना होगा आधार कार्ड
खराब बीज ने चौपट की खरबूजा-तरबूज की फसल! सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, किसानों के सामने आर्थिक संकट
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft