सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पिता के पास पीएम आवास बनाने के लिए मिली किस्त की राशि पाने के लिए अलग-अलग जरूरतें बताकर उसका बेटा मांग करने लगा. पिता ने मना किया तो उसकी पिटाई कर दी. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि मामला जिले के सलका गांव का है. यहां रहने वाले सुरेश जायसवाल को घर बनाने के प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिली थी. जबसे किस्त की रकम उसके खाते में आई, तभी से उसका बेटा सतीश जायसवाल अपने खर्चों के लिए पैसों की मांग करने लगा. पिता के बार-बार समझाने पर कि यह पैसा घर बनाने के लिए है वह नहीं माना.
बीते मंगलवार को इसी बात को लेकर दोनों पिता-पुत्र के बीच विवाद हो गया. तभी पुत्र ने लात और घूसों से अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. गांववालों ने जैसे-तैसे उसे छुड़ाया. इसके बाद सुरेश ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. इस संबंध में सूरजपुर थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि आरोपी सतीश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है.
वीडियो भी हो रहा वायरल
जिस समय सतीश अपने पिता सुरेश जायसवाल की पिटाई कर रहा था, गांववालों ने उसे छुड़ाया. साथ ही कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. बेटे की ये करतूत अब सोशल मीडिया में वीडियो के जरिए वायरल हो रहा है. वहीं कलयुगी बेटे की इस हरकत को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft