अंबिकापुर. सरगुजा में शेरू चोरी हो गया है. शिकायत लेकर पुलिस के पास जाने पर वह मजाक उड़ा रही है. तब शिकायतकर्ता सीधे एडिशनल एसपी के पास पहुंच गया. कहा कि सर, मेरा शेरू मुझे दिलवा दीजिए. बचपन से उसे मैंने पाला है. पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही है. एएसपी ने पूछा कौन है शेरू. शिकायतकर्ता ने जब शेरू की तस्वीर दिखाई तो वे भी हैरान हो गए.
जी हां, ये शेरू और कोई नहीं, उन्नत किस्म का एक बकरा है. उसका वजन करीब 120 किलो है. शिकायतकर्ता रघुनाथपुर का सुरेश गुप्ता है. उसका कहना है कि उसने बचपन से उसे पाला है. उसे अपने घर में रखता था. घर के सोफे पर वह बैठता था. उसका बराबर खयाल हमने किया है.
कोई चोर जो फोरव्हीलर गाड़ी से आकर उसे चोरी कर ले गया है. लेकिन, जब इसकी शिकायत थाने में कर रहा हूं तो पुलिस मदद करने के बजाय मजाक उड़ा रही है. ऐसे में सुरेश ने एडिशनल एसपी पुपलेश कुमार से मुलाकात की.
उन्हें अपना आवेदन सौंपा और शेरू को खोजने में मदद करने की बात कही. साथ ही ये भी आरोप लगाया कि पुलिस मदद करने की जगह उनका मजाक उड़ा रही है. इस पर एडिशनल एसपी ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft