जयपुर. राजस्थान में जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में बवाल हो गया है। मंगलवार देर रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ। इसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई। इस घटना से भड़के लोग भीलवाड़ा के सांगानेर क्षेत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। अभी पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि आखिर हमल किस वजहसे हुआ था।
इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा जिला प्रशासन इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है। ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। हमले में एक व्यक्ति को मामूली चोंट आई है, जबकि दूसरे के सिर में चोंट है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें।
ईद के पहले हुई थी हिंसा
बता दे कि इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में ईद के एक दिन पहले हिंसा हुई थी। शहर में 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया। इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगा भगवा झंडा हटाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए थे। इसके बाद भारी पथराव में कई लोग घायल हो गए थे।
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft