राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बिजली के टावर पर नगर के ही एक अगरबत्ती व्यवसायी की लाश लटक रही थी. मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का यह तय नहीं हुआ है. लिहाजा पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.
बता दें कि यहां के तुलसीपुर शास्त्री चौक के पास रहने वाला 45 वर्षीय भूपेंद्र देवांगन अगरबत्ती का व्यवसाय करता था. मंगलवार की रात वह अपने घर से निकला था. इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि ठेलकाडीह बिजली कंपनी के पास हाईटेंशन टावर में भूपेंद्र की लाश लटकी हुई है.
उन्होंने आसपास के लोगों के साथ ही मृतक के परिजनों को जानकारी दी. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि किसी ने हत्या कर लाश को यहां लटकाया होगा. सबसे पहले लाश को नीचे उतरवाया गया. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस को आशंका इस वजह से भी है क्योंकि उसकी जेब की तलाशी लेने पर भी उसमें कोई सुसाइड नोट वगैरह नहीं मिला है. इसके बाद भी एक आशंका आत्महत्या का भी हो सकता है. पुलिस ने परिजनों का भी बयान दर्ज किया है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बहरहाल मामले को जांच में लिया गया है.
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 41 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट! एक युवक की मौत, सेक्टर 4/2 में ब्लास्टिंग के दौरान हुआ हादसा
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवती और 3 युवक गिरफ्तार, लॉज में चल रहा था देह व्यापार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft