रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. इसे अंजाम देने वाला खुद महिंद्रा बैंक का मार्केटिंग एजेंट है, जिसने कुल 4 करोड़ 16 लाख रुपये पार कर दिए हैं. पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है.
बता दें कि मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है. यहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले की प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इसके बाद पतासाजी की गई तो जानकारी मिली कि वह अपने ठिकाने से फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
फर्जी दस्तावेज किया तैयार
पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी ने इतने बड़े पैमाने पर ठगी को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे. इसी के सहारे उसने 4 करोड़ 16 लाख रुपये की चपत लगाई है. उसके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का पता चल पाएगा.
लगातार सामने आ रहे मामले
आपको बता दें कि इस तरह के कारोबार और बैंकिंग के क्षेत्र में फ्रॉड का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इसमें स्वयं के संस्थान से ठगी के अलावा लोगों से ठगी की वारदात भी हुई है. कार्रवाई के बाद भी ठगी का ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
CM हाउस का घेराव, बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की
ACB ने पटवारी को घूस लेते पकड़ा, 10000 रुपए की किसान से मांगी थी रिश्वत
जंगली जानवरों का शिकार, करंट की चपेट में तेंदुए और वन भैंसे की मौत, वन विभाग बना मौन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft