रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना बस्ती स्थित बंगाली बहुल मोहल्ले में बंगाल से आई 2 महिलाओं ने चोरी की थी. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साघ्थ ही उन्हें शहर लाया गया है.
बता दें कि बीते 17 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे सिद्धि विनायक कॉलोनी माना कैंप निवासी सुरेंद्र साहू और उसकी पत्नी व पुत्री घर में ताला लगाकर घूमने चले गए थे. बाद में जब लौटे तो बेडरूम का दरवाजा खुला था. जबकि सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी टूटी हुई थी और बेडरूम की खिड़ी का रॉड भी टूटा मिला. वहीं आलमारी में रखा ट्रॉली बैग गायब था. उसमें नकदी और सोने चांदी के जेवर थे.
सुरेंद्र ने माना थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. तब पता चला कि किसी बाहरी गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है. आखिरकार पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चल गया कि आरोपी इस वक्त पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के बांसरा गांव में हैं.
पुलिस ने वहां टीम भेजकर उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया. इस पर टीम ने जाकर 40 वर्षीय यास्मीन बीबी और 50 वर्षीय फातिमा बीबी को पकड लिया. उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार करने के साथ ही चोरी गए सामान भी बता दिए. आखिरकार पुलिस सभी सामान को जब्त कर दोनों आरोपी महिलाओं को शहर लेकर आई. उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
इनकी हुई बरामदगी
रिंग सेरेमनी में एक-दूसरे को पहनाया हेलमेट, ये सामने आई वजह
भनवारटंक के पास पटरी से उतरी लांग हाल मालगाड़ी, आवागमन प्रभावित
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft