Monday ,November 25, 2024
होमजुर्मअपने पापा को एनटीपीसी चुनाव लड़ने से मना कर दो कहकर धमकाते ले गए थे किडनैपर्स, आज होगा खुलासा...

अपने पापा को एनटीपीसी चुनाव लड़ने से मना कर दो कहकर धमकाते ले गए थे किडनैपर्स, आज होगा खुलासा

 Newsbaji  |  Jun 03, 2023 03:36 PM  | 
Last Updated : Jun 03, 2023 03:38 PM
रायपुर से किडनैप हुआ इंटीरियर प्रोडक्ट कारोबारी सिद्धार्थ कवर्धा में मिला है.
रायपुर से किडनैप हुआ इंटीरियर प्रोडक्ट कारोबारी सिद्धार्थ कवर्धा में मिला है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिल्मी स्टाइल पर हुए इंटीरियर प्रोडक्ट कारोबारी के अपहरण के मामले में बड़ी बात निकलकर सामने आई है. गुंडों ने जब उसकी दुकान से अपहरण कर अपनी एसयूवी में बैठाकर धमकाते और मारपीट करते हुए ले गए. वे कह रहे थे कि वह अपने पापा को एनटीपीसी का चुनाव लड़ने से मना कर दे नहीं तो उसके परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. हालांकि बाद में युवक कवर्धा में मिला. पुलिस आज इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.

बता दें कि ये वारदात सुंदर नगर में हुई है जो डीडी नगर थाना क्षेत्र में आता है. यहां सिद्धार्थ इंटीरियर प्रोडक्ट्स की दुकान का मालिक है. रात करीब नौ बजे वह अपने आउटलेट में बैठा था और कर्मचारी भी मौजूद था. इसी दौरान अचानक दुकान के बाहर एक एसयूवी गाड़ी आकर रुकी. उसमें से 3 से 4 युवक उतरे और दुकान में घुस हो गए. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ बदसलूकी करेते हुए पिटाई की और फिर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए.

सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
इस बीच कर्मचारी कुछ भी नहीं कर पाया. उनके जाने के बाद उसने फोन कर सिद्धार्थ के घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके साथ ही हड़कंप मच गया. पुलिस के साथ ही अन्य कारोबारियों व शुभचिंतकों को इसकी सूचना मिल गई. पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. वहीं शनिवार की सुबह सिद्धार्थ कवर्धा में पाया गया. उसकी जमकर पिटाई की गई थी, जिसके निशान उसके चेहरे तक में दिख रहे थे.

सिद्धार्थ ने ये दी जानकारी
सिद्धार्थ ने जानकारी दी है कि किडनैपर्स ग्रे कलर की एसयूवी में आए थे. वे शहर में पुलिस की चेकिंग को देखकर गाड़ी को कमल विहार की ओर से ले जा रहे थे. रास्ते में वे धमकाते हुए बोल रहे थे कि उसके पापा एनटीपीसी में चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं, उन्हें एनटीपीसी का चुनाव लड़ने से मना कर दें. वरना पूरे परिवार को दिक्कत होगी.

हरियाणा से आए थे किडनैपर्स!
सिद्धार्थ के बताए अनुसार, किडनैपर्स से ये मामला सीधे तौर पर नहीं जुड़ा हुआ है, जिसके लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने सिद्धार्थ को बताया कि वे हरियाणा से आए हैं. मतलब साफ है कि इस वारदात को अंजाम देने और उन्हें धमकाने के लिए ही बाहर से गुंडे बुलवाए गए थे.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft