बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईप्रोफाइल जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में पुलिस विभाग का कॉन्स्टेबल, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नगर पालिका का अफसर शामिल हैं.
बता दें कि यह कार्रवाई बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भनौरा के सतीसेमर पारा में की गई, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ प्रभावशाली लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और सभी आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
छापे के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 88 हजार रुपये नगद भी बरामद किए हैं. खास बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरक्षक (पुलिस कांस्टेबल), एक सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नगर पालिका का एक कर्मचारी और आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता भी शामिल हैं. इस घटना ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि कई सरकारी और राजनैतिक व्यक्तित्व भी इस मामले में संलिप्त पाए गए हैं.
थाना प्रभारी को मिली थी गुप्त सूचना
बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी को भनौरा क्षेत्र के सतीसेमर पारा में लंबे समय से चल रहे जुए की सूचना मिली थी. इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ छापेमारी की योजना बनाई और बिना देरी के सभी को धर-दबोचा. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस जुए के अड्डे से जुड़े अन्य व्यक्तियों का पता लगाया जा सके.
आरोपियों के नाम और पहचान जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पांडु राम, श्यामगुप्ता, रामेश्वर सिंह, प्रमोद टोप्पो, महिपाल कुजूर, संजय प्रसाद गुप्ता, रामदास गुप्ता, सुग्रीव, खलील अंसारी, मनौवर अंसारी, और विकास कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. इनमें से कई आरोपी सरकारी नौकरी और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े हुए थे, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है.
जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव
इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है और आशंका है कि अन्य लोग भी इस जुए के अड्डे से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस अब इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि जुए के इस संगठित अड्डे में कौन-कौन शामिल थे.
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजधानी की सड़क पर बैठे दिव्यांगों की सुनें न्याय की पुकार
HM ने महिला BEO से मारपीट कर गला दबाया, देखें CCTV फुटेज
रुंगटा पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव और वार्षिक प्रदर्शनी बने यादगार, जोंटी रोड्स ने भरा जोश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft