Friday ,April 04, 2025
होमजुर्मशहर को नशीली दवाओं में झोंकने वाला 16 साल बाद जबलपुर से अरेस्ट, युवाओं को सिखाता था तस्करी...

शहर को नशीली दवाओं में झोंकने वाला 16 साल बाद जबलपुर से अरेस्ट, युवाओं को सिखाता था तस्करी

 Newsbaji  |  Dec 28, 2024 11:21 AM  | 
Last Updated : Dec 28, 2024 11:21 AM
बिलासपुर पुलिस ने ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर पुलिस ने ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने 16 सालों तक गिरफ्त से बचने वाले और नशीली दवाओं की सप्लाई के प्रमुख आरोपी संजीव सिंह छाबड़ा उर्फ सुच्चा (53) को आखिरकार जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. टिकरापारा निवासी सुच्चा पर शहर समेत कई राज्यों में नशे का कारोबार फैलाने का आरोप है. पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर जबलपुर के परसवाड़ा इलाके में दबिश दी, जहां आरोपी मकान बनवा रहा था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शहर लाकर पूछताछ की गई, जिससे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

फैलाया नशे का नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ है कि सुच्चा पिछले 20 वर्षों से नशीली दवाओं की आपूर्ति का एक बड़ा नेटवर्क संचालित कर रहा था. शहर के अलावा वह अन्य राज्यों में भी नशे की दवाएं सप्लाई करता था. पुलिस का दावा है कि उसने न केवल युवाओं को नशे का आदी बनाया, बल्कि उन्हें इस अपराध में झोंक कर अपने नेटवर्क को विस्तारित किया. महिलाओं और बच्चों का उपयोग करते हुए उसने पुलिस की निगाहों से छिपकर यह व्यापार चलाया.

फरारी के दौरान जमाई अकूत संपत्ति
भागने के बाद सुच्चा ने नागपुर और जबलपुर में जमीन और मकान खरीदे. नशीली दवाओं के व्यापार से मिली अवैध कमाई को उसने शेयर मार्केट, बीमा पॉलिसियों और कंस्ट्रक्शन में निवेश किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने नागपुर और दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर संपत्ति अर्जित की. जबलपुर में जहां उसे गिरफ्तार किया गया, वह वहां भी मकान निर्माण का कार्य कर रहा था.

पुराने मामलों ने दिखाई गिरफ्तारी की राह
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सुच्चा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तारबाहर, कोनी, कोतवाली, और अन्य थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन मामलों को आधार बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसके जबलपुर में होने की सूचना पर टीम रवाना की गई. कार्रवाई में सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

संपत्ति जब्ती की तैयारी में पुलिस
पुलिस अब सुच्चा की अर्जित संपत्ति को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है. इसके लिए मुंबई की स्पेशल कोर्ट में मामला भेजा जाएगा. इसी अदालत में पहले भी गोदावरी जांगड़े के मामले की सुनवाई की गई थी. पुलिस का कहना है कि सुच्चा के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा, ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ों को खत्म किया जा सके.

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft