Friday ,October 18, 2024
होमजुर्म169 लाख से अधिक की अपराधियों की संपत्तियां कुर्क, प्रशासन की कार्रवाई से गुंडा-बदमाशों में मचा हड़कंप...

169 लाख से अधिक की अपराधियों की संपत्तियां कुर्क, प्रशासन की कार्रवाई से गुंडा-बदमाशों में मचा हड़कंप

 Newsbaji  |  May 10, 2022 04:41 PM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी के आदेश पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग लीडर सहित गैंग के सक्रिय सदस्य की चल अचल संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर दी। गैंगस्टर के तहत कुर्क की गई संपत्ति में दो मकान दो मंजिला व एक दुकान जिसकी कुल कीमत करीब एक करोड़ उनहत्तर लाख पैंसठ हजार रुपए बताई गई है। कार्रवाई के दौरान हैदरगढ़ तहसील के कर्मचारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बाराबंकी प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप का माहौल है।

अपराधियों में दहशत
उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। आज बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के ठाकुराईन का पुरवा गांव में पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्यवाही की है। कुर्की की यह कार्रवाई नकबजनी व चोरी कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले गैंग के लीडर सहित गैंग के सक्रिय सदस्य की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क कर की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई इस कार्यवाई में गैंग के सरगना राम बरन पुत्र जगरूप पासी व गैंग के सक्रिय सदस्य राजकरन पुत्र जगरूप पासी की संपत्ति कुर्क की गई है। कुर्की की इस कार्रवाई में दो मकान दो मंजिला व एक दुकान जिसकी कुल कीमत करीब एक करोड़ उनहत्तर लाख पैंसठ हजार(1,69,65,000) रुपए है। कार्रवाई के दौरान हैदरगढ़ तहसील के कर्मचारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बाराबंकी प्रशासन द्वारा डुग्गी पिटवा कर की गई इस कुर्की की कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप का माहौल है।

(बाराबंकी से अनिरुद्ध शुक्ला का इनपुट)

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft