बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा गांव में 35 वर्षीय युवक ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद मकान में ताला लगाकर युवक खुद ही थाने पहुंच गया। उसने इसकी जानकारी पुलिस कर्मियों को दी। हत्या की बात सुनते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो आनन-फानन में पुलिसकर्मी गांव पहुंच गए। गांव वालों की मौजूदगी में मकान का ताला खोलकर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया। दरअसल, बुधवार की रात पत्नी चंद्रिका बाई से उसका विवाद हो गया था। दोनों के बीच झगड़े की आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी थी। इसके बाद कुछ देर बाद दोनों शांत हो गए। गुरुवार की सुबह शंकर मकान में ताला लगाकर अपनी मां के साथ गांव से निकल गया। मां-बेटा सीधे थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को चंद्रिका बाई की हत्या की बात कही। इसे सुन पुलिसकर्मियों भी दंग रह गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव वालो की मौजूदगी में मकान का ताला खोला। अंदर चंद्रिका बाई का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी शंकर व उसकी मां को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में चरित्र पर हत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। केवल जांच का हवाला दिया जा रहा है।
घटनास्थल पर घसीटने और पटकने के निशान
जब मस्तूरी पुलिस गुरुवार की सुबह लिमतरा गांव पहुंची। गांव वालों की मौजूदगी में ताला खोलकर जवान घर के अंदर घुसे। अंदर कमरे में चंद्रिका बाई का शव पड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या घसीट-घसीट कर पीटने से माना जा रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन, नीति निर्माण में होगा लाभकारी
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft