Saturday ,November 23, 2024
होमजुर्मMP में जघन्य हत्याकांड, बेखौफ शिकारियों ने दुर्लभ चार हिरण और मोर मारे, पुलिसकर्मियों पर बरसाई गोलियां, तीन की मौत...

MP में जघन्य हत्याकांड, बेखौफ शिकारियों ने दुर्लभ चार हिरण और मोर मारे, पुलिसकर्मियों पर बरसाई गोलियां, तीन की मौत

 Newsbaji  |  May 14, 2022 10:15 AM  | 
Last Updated : Jan 06, 2023 10:18 AM

गुना। मध्‍य प्रदेश के गुना जिले के आरोन क्षेत्र में काले हिरण को मार रहे कुछ शिकारियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चौथा गंभीर बताया जा रहा है। ये घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। इस घटना के बाद हत्‍यारे वहां से फरार होने में कामियाब रहे है। मौके से चार हिरण और मोर के शव बरामद किए गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बदमाश काले हिरण को उठा ले जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम चिन्हित स्थान पर पहुंची और हथियारबंद शिकारियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी।

CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक
घटना की सूचना मिलते ही गुना के एसपी राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। घटनास्‍थल पर पुलिस शिकारियों की तलाश कर रही है। इस हमले में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गुना में बीती रात हुई इस घटना पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सीएस, एडीजी, पीएस होम, पीएस गृह, पीएस सहित पुलिस के आला अधिकारी शामिल होंगे।

वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना में शिकारियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन बहादुर अधिकारियों ने बलिदान दिया। इन हत्‍यारों को बख्‍शा नहीं जाएगा। इन पर सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इसकी निगरानी कर रहे

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft