बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सर्दी-खांसी ठीक करने के बहाने जहरीली दवाई देने के आरोप में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने इस मामले में राजेश मिश्रा नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसने तीन लोगों को यह दावा करके दवाई पिलाई थी कि इससे सर्दी-खांसी ठीक होगी. दवाई पीने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, 4 नवंबर को यह घटना उस समय हुई, जब राहुल वर्मा और मोहन धीवर एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे थे. वहां पर राजेश मिश्रा नामक व्यक्ति आया और उसने उन्हें सर्दी-खांसी की आयुर्वेदिक दवाई देने का प्रस्ताव दिया. उसने अपने पास एक बोतल से तरल पदार्थ को आयुर्वेदिक दवा बताकर तीनों को दिया. उसी रात, राहुल वर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, और उल्टी के साथ गंभीर लक्षण दिखने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दूसरे मरीज भी अस्पताल में भर्ती, एक की मौत
राहुल वर्मा के अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि अन्य दो लोग, मोहन धीवर और दिनेश वर्मा भी उसी दवाई के असर से बीमार हो गए हैं. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्भाग्य से, इलाज के दौरान दिनेश वर्मा की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू हुई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और जांच में पाया कि आरोपी राजेश मिश्रा ने ही उन्हें जहरीली दवा दी थी. इसके बाद पुलिस ने धारा 105 और 123 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.
आरोपी ने किया कबूल
पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश मिश्रा ने यह कबूल किया कि उसने सर्दी, खांसी और कफ को ठीक करने के बहाने तीनों को जहरीला तरल पदार्थ पिलाया था. मामले में पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास यह जहरीला पदार्थ कहां से आया और क्या इसके पीछे कोई अन्य मंशा थी. पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ के बाद ही मामले में पूरी जानकारी सामने आ पाएगी.
भिलाई की स्मृति नगर चौकी पर पथराव, पुलिस ने 14 लोगों पर दर्ज किया मामला
शबरी पार छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सली का एनकाउंटर, एक जवान भी घायल
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft